×

Banda News: बांदा में ताबड़तोड़ छापे, लाखों की नकली खाद बरामद, पर नहीं हुई किसी पर कार्रवाई

Banda News: प्रशासन द्वारा डाले गए ताबड़तोड़ छापों के बाद खाद माफियाओं में दहशत है, इस काले कारोबार से जुड़े तमाम लोग घर छोड़कर भाग खड़े हुए हैं।

Anwar Raza
Report Anwar Raza
Published on: 14 Nov 2024 10:33 AM IST (Updated on: 14 Nov 2024 12:06 PM IST)
Banda News: बांदा में ताबड़तोड़ छापे, लाखों की नकली खाद बरामद, पर नहीं हुई किसी पर कार्रवाई
X

बांदा में ताबड़तोड़ छापे  (photo: social media )

Banda News: बांदा में नकली खाद पर जिला अधिकारी के निर्देश पर सख्त कार्यवाही हुई है, जिसके तहत नकली खाद की चेन तोड़ने के लिए रात भर छापे मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि नकली खाद के साथ दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। छापेमारी के दौरान जिस तरह से बरामदगी हुई है। उससे यह साफ हो गया है कि बांदा में बड़े पैमाने पर नकली खाद का कारोबार चल रहा था। आरोपियों की निशानदेही पर ओरन में भी छापा मारा गया। इस दौरान लाखों रुपए की नकली खाद, बोरी, व बनाने का सामान बरामद किया गया है।

प्रशासन द्वारा डाले गए ताबड़तोड़ छापों के बाद खाद माफियाओं में दहशत है, इस काले कारोबार से जुड़े तमाम लोग घर छोड़कर भाग खड़े हुए हैं। यह भी जानकारी में आ रहा है कि गोदाम, दुकान सील करने के बाद कृषि अधिकारी मामले को सुल्टाने में लगे हुए हैं। तहसीलदार, नायब, व पुलिस विभाग की देखरेख में कार्यवाही हई है।

भारी मात्रा में नकली बोरियां बरामद

छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली बोरियां बरामद हुई हैं। ओरन के श्री राम गुप्ता, व शिवहरे खाद भंडार में ताला तोड़कर कार्रवाई करने के बाद दुकान सील कर दी गई है। जिला कृषि अधिकारी ने खाद के सैंपल भर लिये हैं। लेकिन दुकान और गोदाम सील करने के बाद चाभियां थाने में नहीं जमा की गई हैं जो कि मामले को सुल्टाए जाने की तरफ संकेत कर रहा है। बताया जा रहा है कि रातभर चली कार्यवाही में लगभग 5 लाख की खाद सील हुई है। सील लगा कर खुद चाभियां जिला कृषि अधिकारी ले गये हैं। क्षेत्र में चर्चा है कि कृषि अधिकारी जिला अधिकारी को भी गुमराह कर रहे हैं। नकली खाद मामले पर बरामदगी के बाद भी एफआईआर की कार्यवाही न होना इसी तरफ इशारा कर रहा है। सवाल है आखिर क्यों मेहरबान हैं खाद माफिया पर कृषि अधिकारी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story