TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Banda News: राजस्थान CM भजनलाल शर्मा संगठन समेत पहुंचे महुआ, मां को श्रद्धांजलि देकर चंद्रशेखर को बंधाया ढांढस

Banda News: उत्तर प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान समेत भाजपा और RSS के विभिन्न पदाधिकारी और अनेक जिलों से आए लोगों ने भी चंद्रशेखर की मां को श्रद्धांजलि दी‌।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 24 Nov 2024 6:56 PM IST
Banda News ( Pic- Newstrack)
X

Banda News ( Pic- Newstrack)

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पिछले नौ दिनों से शोक संवेदनाओं का केंद्र बने महुआ गांव में योगी महराज के भी आने की चर्चाओं के बीच रविवार को राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा का आगमन हुआ। उनके साथ राजस्थान भाजपा प्रभारी राधामोहन अग्रवाल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदनलाल समेत सात विशिष्ट जन भी पहुंचे। सभी ने तेलंगाना भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मां को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। परिजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। चंद्रशेखर को सांत्वना दी। ढांढस बंधाया।

राजस्थान के पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, सांसद द्वय नारायण पंचारिया और दामोदर अग्रवाल, राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजया राहाटकर और महिला मोर्चा की रक्षा भंडारी आदि के साथ CM शर्मा का महुआ पहुंचना चंद्रशेखर के तेलंगाना से पहले राजस्थान भाजपा संगठन मंत्री रहते आत्मीय संबंधों से जोड़ा गया। लेकिन मौके में मौजूद स्वयंसेवकों की आपसी बातचीत ने इस आत्मीयता के विशेष पहलू को रेखांकित किया। राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद महारानी वसुंधरा राजे को CM बनाने के बजाय भाजपा को जब किसी की 'हीरे' तलाश थी, तब चंद्रशेखर ने प्रमुख 'जौहरी' की भूमिका निभाई थी। बतौर CM भजनलाल के चयन में चंद्रशेखर का रोल अहम माना जाता है। शनिवार को लोग इस अहमियत से बखूबी रूबरू हुए।

UP महिला आयोग अध्यक्ष बबिता ने भी दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान समेत भाजपा और RSS के विभिन्न पदाधिकारी और अनेक जिलों से आए लोगों ने भी चंद्रशेखर की मां को श्रद्धांजलि दी‌। इस दौरान उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता और लवलेश सिंह, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जगराम सिंह, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिपाठी, महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, युवा नेता पुष्कर द्विवेदी, चित्रकूट जिला महामंत्री अश्विनी अवस्थी, जिला मीडिया प्रभारी आनंदस्वरूप द्विवेदी और अनेक पार्टी नेता मौजूद रहे।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story