TRENDING TAGS :
Banda News: रामकेश निषाद बोले - घरौनी से रौशन होगी आत्मनिर्भर और विकसित भारत की राह, बैंकों की मदद से आसान होगा घरों का निर्माण और रोजगार
Banda News Today: जलशक्ति राज्यमंत्री निषाद ने कहा, जिस प्रकार खेती के लिए खतौनी आवश्यक दस्तावेज है, उसी तरह घरौनी घरों का महत्वपूर्ण अभिलेख है।
Banda News in Hindi: रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज सभागार में शनिवार को दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाइव घरौनी (संपत्ति विवरण) वितरण कार्यक्रमों का साक्षी बनने के बाद उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने दीप प्रज्वलित कर जिले के कार्यक्रम का श्री गणेश किया। उन्होंने कहा, स्वामित्व योजना अन्तर्गत घरौनी से लोगों को घरों का मालिकाना हक मिलेगा। आत्मनिर्भर और विकसित भारत का सपना साकार होगा। संपत्ति विवादों का खात्मा होगा। बैंको से ऋण लेकर घरों के निर्माण समेत रोजगार की सुविधा मिलेगी।
खेती के जरूरी दस्तावेज खतौनी की तरह घरौनी घरों का महत्वपूर्ण अभिलेख, बांदा में 20 हजार लोगों को सौंपी गई घरौनी
जलशक्ति राज्यमंत्री निषाद ने कहा, जिस प्रकार खेती के लिए खतौनी आवश्यक दस्तावेज है, उसी तरह घरौनी घरों का महत्वपूर्ण अभिलेख है। उन्होंने कहा, केंद्र और प्रदेश सरकार की अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय योजना और किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेना चाहिए। इस बीच उन्होंने पांचों तहसीलों से दस-दस लोगों को चित्रकूटधाम कमिश्नर अजीत कुमार और अन्य जनप्रतिनिधियों के घरौनी बांटीं। निषाद ने बांदा जिले में 20 हजार लोगों को घरौनी वितरण की जानकारी देकर उपस्थित लोगों को स्वच्छता और नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।
कमिश्नर अजीत कुमार ने घरौनी के अनेक लाभ बताकर देश और समाज के लिए रेखांकित किया शिक्षा का महत्व
चित्रकूटधाम कमिश्नर कुमार ने कहा, घरौनी वितरण महत्वपूर्ण योजना है। इससे लोगों को कई लाभ मिलेंगे। विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ेंगे। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का जागरूक होकर लाभ लेने की जरूरत है। किसान भाई सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें। इससे बड़ा परिवर्तन होगा। कमिश्नर कुमार ने कहा, बच्चों को लगातार शिक्षा के प्रति प्रेरित करें। शिक्षा से समाज की तस्वीर बदलने के साथ ही समृद्ध भारत का निर्माण भी संभव है।
उद्यान विभाग ने लगाया किसान मेला, नरैनी MLA, अपर कमिश्नर, CDO और ADM द्वय ने की शिरकत
इस दौरान उद्यान विभाग ने किसान मेला भी आयोजित किया। किसानों को माइक्रो एरीगेशन, फल-फूल उत्पादन और बागवानी संबंधी जानकारी दी गई। विभिन्न स्टालों के जरिए विभागीय योजनाओं से अवगत कराया गया। प्राकृतिक खेती के गुर बताकर खेत-तालाब योजना का लाभ भी बताया। नरैनी MLA ओममणि वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, बबेरू चेयरमैन विवेकानंद गुप्ता, अपर कमिश्नर एडमिनिस्ट्रेशन अमरपाल सिंह, CDO वेदप्रकाश मौर्य और ADM राजेश कुमार व अमिताभ यादव, तथा SDM सदर अमित शुक्ला समेत अनेक अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।