×

Banda News: बालाजी डायग्नोस्टिक सेंटर का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, मौके में डॉक्टर ना मिलने पर सेंटर किया सील

Banda News: मौके पर उपस्थित डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों के द्वारा ना तो सुसंगत अभिलेख प्रस्तुत किए गए, और ना ही कोई संतोषजनक उत्तर दिया गया। अनियमितता पाए जाने पर बालाजी डायग्नोस्टिक सेंटर बबेरू को सील कर दिया गया है।

Anwar Raza
Report Anwar Raza
Published on: 25 Jan 2025 8:50 PM IST
Banda News
X

बालाजी डायग्नोस्टिक सेंटर को अधिकारियों ने किया सील- (Photo- Social Media)

Banda News: उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के बबेरू कस्बे के कोतवाली रोड बालाजी डायग्नोस्टिक सेंटर का मामला है। जहां आज शुक्रवार को बबेरू उप जिलाधिकारी नमन मेहता डॉक्टर राजेश मोहन गुप्ता संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चित्रकूट धाम मंडल बांदा पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह के साथ संयुक्त रूप से दोपहर करीब 1:30 बजे बालाजी डायग्नोस्टिक सेंटर कोतवाली रोड बबेरू का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने के दौरान संस्था के पंजीकृत डॉक्टर रेडियोलॉजिस्ट अखिलेश कुमार अनुपस्थित पाए गए।

डायग्नोस्टिक सेंटर कर दिया गया सील

वहीं डायग्नोस्टिक सेंटर में उपस्थित महिलाओं के द्वारा बताया गया कि उनका अल्ट्रासाउंड स्टाफ के मौजूद लोगों के द्वारा किया गया है। तुरंत मौके पर उपस्थित डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों के द्वारा ना तो सुसंगत अभिलेख प्रस्तुत किए गए, और ना ही कोई संतोषजनक उत्तर दिया गया। जिससे अनियमितता परिलक्षित होने की स्थिति पर बालाजी डायग्नोस्टिक सेंटर बबेरू को अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया गया है।

पुलिस बल मौके पर रहा मौजूद

इस मौके पर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर ऋषिकेश सिंह एवं नायब तहसीलदार मनोहर सिंह तहसील के वरिष्ठ लिपिक रईस खान बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story