TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Banda News : आवास विकास के वाशिंदों ने DM को बताई अवैध कब्जों की दास्तां, पार्क में रेस्टोरेंट और आवासीय भूमि में खुला अस्पताल

Banda News : आवास विकास इलाके वाशिंदों ने बुधवार को जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप को ज्ञापन सौंप कर पार्क की जमीन में रेस्टोरेंट और आवासीय भूमि में निजी अस्पताल संचालन का खुलासा किया।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 20 Nov 2024 7:41 PM IST
Banda News : आवास विकास के वाशिंदों ने DM को बताई अवैध कब्जों की दास्तां, पार्क में रेस्टोरेंट और आवासीय भूमि में खुला अस्पताल
X

banda NewS (Newstrack)

Banda News: आवास विकास इलाके वाशिंदों ने बुधवार को जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप को ज्ञापन सौंप कर पार्क की जमीन में रेस्टोरेंट और आवासीय भूमि में निजी अस्पताल संचालन का खुलासा किया। मोहल्लेवासियों ने डंके की चोट में किए अवैध कब्जे हटाने की मांग की है। एक हफ्ते में ठोस कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

अवैध कब्जे आवास विकास परिषद अधिकारियों की मिलीभगत का नतीजा

बताया गया, आवास विकास परिषद अफसरों की मिलीभगत से दबंगों ने पार्क की भूमि में रेस्टोरेंट-ढाबा खोल रखा है। आवासीय भवन में बिना नक्शे के निजी अस्पताल संचालित हो रहा है। डीएम को सौंपे ज्ञापन में मामले की जांच कराकर अवैध कब्जे हटाने की मांग की गई है। आवास विकास निवासी पुष्पेंद्र सिंह चुनाले, अन्नू सिंह रघुवंशी, महेश प्रताप चंदेल और अनीस अली आदि ने बताया, कालोनी के बी ब्लाक में 243 आवासीय भूखंड हैं। तीन भूखंड पार्कों को आवंटित हैं। आवास विकास परिषद ने अगस्त 1992 में ले आउट प्लान स्वीकृत किया था। मानचित्र में पार्क आज भी दर्ज है। लेकिन दबंग ने आवास विकास परिषद अधिकारियों से सांठगांठ कर पार्क भूमि को अवैधानिक तरीके से फ्री होल्ड करा लिया है।‌

हफ्ते भर में कब्जे हटाकर दबंगों पर कारवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी

मोहल्लेवासियों ने जांच कराकर पार्क की जमीन से अवैध कब्जा हटाने और कबजा करने वाले दबंग पर कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी है कि एक हफ्ते के अंदर दबंग पर ठोस कार्रवाई न की गई तो धरना-प्रदर्शन आदि आंदोलन किया जाएगा।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story