×

Banda News: परिवहन विभाग की अनूठी पहल, किन्नर समाज के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत

Banda News: सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति को सुरक्षा का महत्व समझ में आए और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

Anwar Raza
Published on: 12 March 2025 8:40 PM IST
Banda News: परिवहन विभाग की अनूठी पहल, किन्नर समाज के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत
X

किन्नर समाज के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत  (photo: social media )

Banda News: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बांदा परिवहन विभाग ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत किन्नर समाज के लोगों का सहयोग लिया गया है, ताकि जनपद के लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा सके। बांदा के बाबूलाल चौराहे और कालूकुआं चौराहे पर किन्नर समाज के द्वारा वाहन चालकों को कई महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई।

किन्नर समाज ने लोगों से हेलमेट पहनने, तीन सवारी न बैठाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, नाबालिग बच्चों को गाड़ी न चलवाने और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने की अपील की। इसके अलावा, किन्नर समाज के सदस्य ने यह भी कहा कि वाहन चालकों को जागरूक किया जाए कि वे नशा करके वाहन का संचालन न करें और होली के त्योहार के दौरान ओवरलोडिंग सवारी न भरें।

आरटीओ विभाग और यातायात पुलिस कर्मियों ने भी भागीदारी निभाई

इस अभियान के दौरान आरटीओ विभाग के पीटीओ रामसुमेर यादव, यातायात प्रभारी अनूप दुबे, सुनील सक्सेना (सदस्य, जिला सड़क दुर्घटना समिति) के साथ-साथ किन्नर समाज की अंजना, किशोरी, बबली, मुन्नी, पूजा, वर्षा और अन्य किन्नर समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे। इसके साथ ही आरटीओ विभाग और यातायात पुलिस कर्मियों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। आरटीओ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किन्नर समाज हमेशा ही बधाई देने का कार्य करता है, लेकिन इस बार वे सड़क सुरक्षा के महत्व को समझते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने के लिए सभी को प्रेरित कर रहे हैं। उनका उद्देश्य यह है कि सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति को सुरक्षा का महत्व समझ में आए और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इस तरह के अभियान सरकार की दुर्घटनाओं में कमी लाने की योजनाओं को धरातल पर उतारने में मददगार साबित हो सकते हैं।


यह पहल न केवल सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करती है, बल्कि किन्नर समाज की सामाजिक भूमिका को भी मजबूती प्रदान करती है, जिससे समाज में एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिलता है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story