TRENDING TAGS :
Banda News: पीडीए पखवाड़ा में सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने की शिरकत, कहा- 'समाज को एक होने की जरूरत'
Samajwadi Party: पीडीए पखवाड़ा में श्याम लाल पाल ने कहा कि 'समाज को एक होने की जरूरत है, भाजपा शासन काल में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है, महिलाएं सुरक्षित नहीं है चारों तरफ जनता परेशान है।
पीडीए पखवाड़ा में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल हुए शामिल (Photo- Social Media)
Banda News: आज वामदेव की नगरी बांदा में समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुखिया श्याम लाल पाल ने शिरकत किया। समाजवादी पार्टी और पीडीए के जन नायक अखिलेश यादव के आव्हान से विगत दिनों पीडीए पखवाड़ा के तहत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अथक परिश्रम कर समाजवादी पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों और संविधान की आवाज जन जन तक पहुंचाने में लगे हुए थे।
पार्टी को चुनाव जीताने की अपील
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मुलायम सिंह यादव, यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज द्विवेदी के आवास पर प्रदेश के अध्यक्ष पाल ने अल्पाहार कर पीडीए पखवाड़ा की चर्चा कर दिशा निर्देश दिए और पीडीए सफलता पर सभी को हार्दिक बधाई दी उन्होंने अतर्रा ग्रामीण के मथनाखेड़ा गांव की पीडीए सभा को संबोधित किया और आने वाले चुनाव में सभी का आह्वान कर समाजवादी पार्टी को चुनाव जीताने की अपील की।
वहीं संवादाताओं से बातचीत करते हुए पाल ने कहा कि 'समाज को एक होने की जरूरत है, भाजपा शासन काल में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है, महिलाएं सुरक्षित नहीं है चारों तरफ जनता परेशान है, समाजवादी पार्टी सभी की हित की बात करती और किसानों की हितैषी है।
इस मौके पर उपस्थित रहे
वहां पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिसमे क्रांतिकारी राष्ट्रीय सचिव महिला सभा नीलम गुप्ता, जिला अध्यक्ष डॉ मधुसूदन कुशवाहा प्रदेश सचिव मेघनाथ खंगार महासचिव एजाज़ खान, पूर्व प्रत्याशी भरत लाल दिवाकर, विवेक बिंद तिवारी वृंदावन वैश्य दीपू यादव अमोल जाडिय मदन टांका सुनील कुशवाह कमल पाल नंदू यादव अजय चौहान उपस्थित रहे।