TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Banda News: बुधवार को रोचक अंदाज में आगे बढ़ा यातायात माह, जागरूकता का माध्यम बने नुक्कड़ नाटक और सुरीले गीत

Banda News: भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज और सेंट जार्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने महाराणा प्रताप चौक में नुक्कड़ नाटक को जन-जागरूकता कामाध्यम बनाया।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 20 Nov 2024 4:36 PM IST
Banda News (Pic- News Track)
X

 Banda News (Pic- News Track)

Banda News. तीसरे हफ्ते से गुर रहे यातायात माह का अब तक क्या हासिल रहा, यह पुलिस महकमा ही बता सकता है। लेकिन यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाएं रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने का सिलसिला बुधवार को रोचक अंदाज में आगे बढ़ा। भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज और सेंट जार्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने महाराणा प्रताप चौक में नुक्कड़ नाटक को जन-जागरूकता का

माध्यम बनाया। गीतों से यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं से बचने का संदेश दिया। लहराते बैनर पोस्टर भी यही संदेश समेटे नजर आए। इससे पहले अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों से अवगत कराकर उन्हें अपने परिवार समेत पास पड़ोस के लोगों को भी जागरुक करने के लिये प्रेरित किया।

छात्र-छात्राओं ने बांधा समां, ASP शिवराज ने विद्यार्थियों को परिवार और पड़ोसियों को भी जागरूक करने के लिए किया प्रेरित

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में नवंबर को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। मकसद यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक कर दुर्घटनाओं में लगाम लगाना है। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने छात्र-छात्राओं के साथ इस मकसद को रोचक ढंग से आगे बढ़ाया। महाराणा प्रताप चौक में नुक्कड़ नाटकों की धूम रही। इससे पहले अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों से अवगत कराया। सभी को अपने परिवारों समेत पड़ोसियों को भी नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने को प्रेरित किया। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने कहा, हर व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करते हुए दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास करे। नशे में वाहन हरगिज न चलाएं। बाइक में दो लोग ही सवार हों। हेलमेट लगाना कदापि न भूलें।

जागरूकता रैली भी निकाली, डा. पियूष मिश्रा ने सभी को दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ

छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटकों से लोगों को जागरूक किया। सुरीले गीतों से भी यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं से बचने का संदेश दिया। बैनर पोस्टरों को भी यातायात नियमों और आवश्यक बातों के प्रचार-प्रसार का माध्यम बनाया।जागरुकता रैली निकाली गई। इस बीच चित्रकूटधाम मंडल से जुड़े डा. पीयूष मिश्र ने सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई।समाजसेवी सुनील सक्सेना ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत यातायात विभाग के लोग शामिल रहे।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story