TRENDING TAGS :
Banda News: थाने के सिरहाने अंजाम दी गई अपहरण की वारदात से सनसनी, देर से जागी पुलिस ने दौड़ाईं टीमें
Banda News: जिले में गिरवां थाने से चंद दूरी पर स्थित इंटर कालेज के पास शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे कुछ लोगों ने एक युवक को जबरन कार में ठूंस लिया। विरोध करने पर पिटाई भी की।
Banda Kidnapping News (Image From Social Media)
Banda News: शुक्रवार की शाम अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई। बेशक, इसके तार किसी फिरौती के बजाय लेन-देन से जोड़े जा रहे हैं। लेकिन थाने के करीब जिस दुस्साहस से वारदात को अंजाम दिया गया, उससे पुलिस के इकबाल पर ही प्रश्नचिन्ह नहीं लगा, बल्कि सूचना के बावजूद घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने तक पुलिस का हाथ पर हाथ धरे बैठे रहना उसके नकारेपन को भी उजागर करता है। मामले को लेकर पुलिस का रुख सार्वजनिक नहीं हुआ है। लेकिन अपहर्ता की तलाश में पुलिस टीमें रवाना करने की खबर है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, अपहरण तो नहीं है, लेकिन तरीका अपहरण का ही आजमाया गया है। पुलिस अपना काम कर रही है।
वारदात की सूचना पर गिरवां थाना पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेंगी, SP के संज्ञान लेने पर हरकत में आई पुलिस
बांदा जिले में गिरवां थाने से चंद दूरी पर स्थित इंटर कालेज के पास शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे कुछ लोगों ने एक युवक को जबरन कार में ठूंस लिया। विरोध करने पर पिटाई भी की। ग्रामीणों और राहगीरों की टोकटाकी को नजरंदाज कर रफूचक्कर हो गए। लोगों ने दिनदहाड़े हुई वारदात की सूचना गिरवा थाना पुलिस को दी। लेकिन थाना पुलिस अनजान बनी रही। कानों में जूं तक नहीं रेंगी। इस बीच सोशल मीडिया में घटना का वीडियो वायरल हो गया। लोगों ने एसपी अंकुर अग्रवाल को मुहैया कराया। अग्रवाल ने बखूबी संज्ञान लिया। इसके बाद थाना और सर्किल पुलिस हरकत में आई। पुलिस टीमें दौड़ाने की बातें हो रही हैं।
कार में ठूंस कर ले जाया गया शख्स चित्रकूट जिले का निवासी, वारदात अंजाम देने वालों का छतरपुर (मप्र) जिले से वास्ता
कार में जबरन ठूंस कर ले जाया गया शख्स चित्रकूट जिले के पहाड़ी थानांतर्गत देवल गांव निवासी बलदेव का बेटा बबलू बताया गया है। उसने छतरपुर (मप्र) के लवकुश थानांतर्गत बड़ा मऊ निवासी लवकेश राजपूत से डेढ़ लाख रुपए ले रखे थे। यह रकम बांदा जिले के नरैनी कस्बे में शास्त्री नगर निवासी सुखेश ने बतौर उधार दिलाई थी। यह उधारी वसूलने के लिए योजनाबद्ध तरीके से शुक्रवार की शाम अपहरण की घटना अंजाम दी गई। वारदात के बाद भी सुस्त दिखी पुलिस खबर भेजते समय चुस्त नजर आ रही है। पुलिस टीमें दौड़ाई गई हैं। बताया गया, एसआई सतीश चंद्र और केके तिवारी को पुलिस बल के साथ छतरपुर (मप्र) के लवकुश थानांतर्गत संभावित ठिकानों की ओर रवाना किया गया है।