×

Banda News: विधानसभा क्षेत्रों में सीनियर वुमेन्स का हेल्थ परीक्षण कराकर मनाया गया सेवा पखवाड़ा, MLA और MLC रहे मौजूद

Banda News: भाजपा ने सोमवार को जिले की चारो विधानसभाओं में सीनियर वुमेन्स का हेल्थ परीक्षण शिविर आयोजित कर सेवा पखवाड़ा आगे बढ़ाया। जांच कर दवाएं भी दी गईं। सेवा परमो धर्म: को आयोजन का आधार बताया गया।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 23 Sept 2024 6:29 PM IST
Seva Pakhwada was celebrated by conducting health checkup of senior women in the assembly constituencies, MLA and MLC were present
X

विधानसभा क्षेत्रों में सीनियर वुमेन्स का हेल्थ परीक्षण कराकर मनाया गया सेवा पखवाड़ा, MLA और MLC रहे मौजूद: Photo- Newstrack

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में भाजपा ने सोमवार को जिले की चारो विधानसभाओं में सीनियर वुमेन्स का हेल्थ परीक्षण शिविर आयोजित कर सेवा पखवाड़ा आगे बढ़ाया। जांच कर दवाएं भी दी गईं। सेवा परमो धर्म: को आयोजन का आधार बताया गया।

बांदा में प्रकाश द्विवेदी और तिंदवारी में जितेंद्र सेंगर रहे चीफ गेस्ट

जिला अस्पताल में आयोजित बांदा सदर विधानसभा क्षेत्र के सीनियर वुमेन्स हेल्थ शिविर में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय MLA प्रकाश द्विवेदी उपस्थित रहे। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहित गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा और जागृति वर्मा समेत पंकज रैकवार आदि भाजपाई मौजूद रहे। जबकि तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि निकाय MLC जितेंद्र सिंह सेंगर रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अखिलेश नाथ दीक्षित, अजय प्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी, रमेशचंद्र साहू, सत्येंद्र प्रताप सिंह और अनूप तिवारी ने भी मौजूदगी दर्ज कराई। संचालन डा. सुमन मिश्रा ने किया। अरविंद चंदेल, हिम्मत सिंह, कृष्ण कुमार शुक्ला, आलोक मिश्रा, चंद्रभूषण पटेल, धर्मेंद्र परमार और ब्रिजेंद्र पटेल ने आयोजन में हाथ बंटाया।

बबेरू में सुनील पटेल रहे मुख्य अतिथि, नरैनी में ओममणि वर्मा बनीं शोभा

बबेरू विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित शिविर के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल रहे। कार्यक्रम संयोजक प्रेमनारायण द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र त्रिपाठी, राजेश सेन, विवेकानन्द गुप्ता और सौरभ शिवहरे उपस्थित रहे। नरैनी विधानसभा क्षेत्र में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित शिविर की शोभा बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ओममणि वर्मा बनीं। मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय, ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल, जिला मंत्री देवेन्द्र भदौरिया, अशोक कुशवाहा तथा नगर पंचायत चेयरमैन आदि उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story