TRENDING TAGS :
Banda News: प्रयागराज में आंदोलित छात्रों के समर्थन में उतरी सपा छात्रसभा, DM को ज्ञापन में 'वन डे, वन शिफ्ट' की वकालत
Banda News: जिलाधिकारी के जरिए राज्यपाल और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजे ज्ञापन में समाजवादी छात्रसभा ने बिंदुवार मांगों का उल्लेख किया है। कहा गया है कि अलग-अलग पालियों के प्रश्न पत्रों में प्रश्नों की प्रकृति के पहचान की कोई पद्धति नहीं है।
Banda News: प्रतियोगी परीक्षाओं में वन डे, वन शिफ्ट की मांग को प्रयागराज में आंदोलित छात्रों के समर्थन में आगे आई समाजवादी छात्रसभा ने सोमवार को जिलाधिकारी के जरिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को ज्ञापन भेजा। छात्रसभा ने वन डे, वन शिफ्ट के साथ ही दस सूत्रीय मांगें उछाली हैं। एक से अधिक पालियों में परीक्षाएं कराने का कड़ा विरोध जताया गया है।
प्रतियोगी परीक्षाओं में नार्मलाइजेशन प्रक्रिया पर उठाए सवाल
जिलाधिकारी के जरिए राज्यपाल और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजे ज्ञापन में समाजवादी छात्रसभा ने बिंदुवार मांगों का उल्लेख किया है। कहा गया है कि अलग-अलग पालियों के प्रश्न पत्रों में प्रश्नों की प्रकृति के पहचान की कोई पद्धति नहीं है। इस अंतर को नॉर्मलाइजेशन नहीं पाट सकता। नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया से परीक्षा परिणामों में विसंगति आएगी। यह सब सामने आ चुका है। परीक्षाओं में भ्रष्टाचार व विवाद का कारण बनी स्केलिंग प्रक्रिया की सीबीआई जांच अभी भी विचाराधीन हैं।
गवर्नर और यूपी लोकसेवा आयोग को भेजे ज्ञापन में उछाली 10 मांगें
छात्रसभा का कहना है, परीक्षा परिणाम में विवाद का कारण बनने पर न्यायिक देरी के चलते तय समय में परीक्षा कराना मुश्किल होगा और इसका व्यय भार छात्रों पर पड़ेगा। नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया गलत परंपरा को जन्म देगी। परीक्षाओं के विज्ञापनों में परिवर्तन भी न्याय संगत व वैध नहीं है। स्केलिंग प्रक्रिया का उन्मूलन कर पुनः उसे लागू करना न उचित है, न तर्कसंगत। परीक्षा केंद्र बढ़ाकर पूर्व की भांति परीक्षाएं कराई जाएं। परीक्षाएं एक दिवस, एक पाली में आयोजित कराई जाएं। इस दौरान छात्रसभा जिलाध्यक्ष यशवंत यादव समेत एजाज़ खान, प्रमोद कुमार, नीलम गुप्ता, नासिर खान, मुलायम यादव, उमेश यादव और अनमोल जड़िया आदि मौजूद रहे।