×

Banda News: जबरन लिंग परिवर्तन के खुलासे से तिलमिलाए किन्नरों का एसपी आफिस में हंगामा, विरोधी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, तमाशबीन बनी रही पुलिस

Banda News: युवाओं को जबरन किन्नर बनाने का खुलासा करने वाले किन्नरों को भारी पड़ा, जब खुलासे से तिलमिलाए दूसरे किन्नर गुट ने बुधवार को एसपी आफिस में बवाल काटा।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 8 Jan 2025 8:39 PM IST
banda news
X

banda news (from social media)

Banda News. युवाओं को जबरन किन्नर बनाने का खुलासा करने वाले किन्नरों को भारी पड़ा, जब खुलासे से तिलमिलाए दूसरे किन्नर गुट ने बुधवार को एसपी आफिस में बवाल काटा। किन्नर गुट ने किन्नर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। ईट-पत्थर बरसाए। हंगामे को कैद करने के लिए मोबाइलों की फ्लश कौंधती रहीं। पुलिस महकमा एकाएक किंकर्तव्यविमूढ़ नजर आया। अधिकारी प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए। संभव है, आगे किसी का विधिवत बयान आए। कार्यवाही का ब्यौरा साझा किया जाए।

शालिनी पटेल ने खुशबू को आगे लाकर कराया खुलासा, नजदीकी गांठने से शुरू होती है साजिश

युवाओं को जबरन किन्नर बनाने का खुलासा जदयू महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल ने न केवल प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में किया है, बल्कि पीड़ित किन्नर को मीडिया के समक्ष पेश कर उस पर मुहर भी लगाई है। आरोप लगाया है कि अतर्रा इलाके में सक्रिय गैंग अब तक नौ युवकों का जबरन लिंग परिवर्तन करा चुका है। युवाओं को झांसे में लेकर नजदीकी गांठी जाती है। फिर, बलपूर्वक लिंग परिवर्तन के लिए बाध्य किया जाता है। सांठगांठ वाले क्लीनिक में ले जाकर कृत्य को अंजाम देते हैं। हार्मोन चेंज दवाओं की ओवरडोज देते हैं। नशीले इंजेक्शन लगाए जाते हैं। इस सब के बाद पीड़ितों से धन उगाही की जाती है। असमर्थता पर यातनाओं का दौर चलता है।

कैटरीना ने शिवाकांत को बनाया खुशबू, अब दूसरे नौजवानों पर डोरे डाल रही कैटरीना

किन्नर खुशबू उर्फ शिवाकांत खुद को पीड़ित बताता है। अतर्रा के किन्नर कैटरीना ने उसका जबरन लिंग परिवर्तन कराया है। कैटरीना अब नए लोगों पर डोरे डाल रहा है। कानपुर के नौबस्ता इलाके कि विनीत नामक डाक्टर इस अमानवीय खेल में शामिल हैं। इस सब पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने कहा था, जांच के निर्देश दिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

किन्नरों की गुंडागर्दी को कैमरों में कैद करने की रही होड़, किंकर्तव्यविमूढ़ दिखी पुलिस

लेकिन पुलिसिया कार्रवाई आगे बढ़ती, इससे पहले किन्नरों ने कारनामा कर डाला। जिस एसपी आफिस में जायज़ बात भी लोग सहम कर करते हैं, वहां किन्नरों ने गुंडागर्दी का अभूतपूर्व नमूना पेश किया। खुलासा करने वाले किन्नर को एसपी आफिस के पूरे परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। ईट-पत्थर, जूते-चप्पल सब बरसाए। इस गुंडई को कैमरों में कैद करने की होड़ लगी रही। पुलिस हाथ पर हाथ धरे तमाशबीन बनी रही।





Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story