TRENDING TAGS :
Banda News: जन सुनवाई में गूंजी महिलाओं की पीड़ा, राज्य महिला आयोग सदस्य अनुपमा ने अधिकारियों की लगाई क्लास
Banda News: बड़ोखर खुर्द आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान पोषण एप की जानकारी लेकर बच्चों को अन्नप्राशन कराया और गर्भवती महिलाओं को फल वितरित किए।
Banda News: उत्तर प्रदेेश राज्य महिला आयोग सदस्य अनुपमा सिंह लोधी गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में महिला जन सुनवाई के दौरान घरेलू हिंसा, दहेज और लैंगिक उत्पीडन, बाल श्रम और विवाह मामलों पर बारीकी से गौर फ़रमाया। मुक्तिधाम कविता, महोखर की पूजा और बबेरू की सुनैना आदि पीड़ितों की व्यथा सुनी और अधिकारियों को मामलों की जांच कर उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
बड़ोखर खुर्द में आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लेकर कन्या विद्यालय में जांची पढ़ाई की गुणवत्ता
बड़ोखर खुर्द आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान पोषण एप की जानकारी लेकर बच्चों को अन्नप्राशन कराया और गर्भवती महिलाओं को फल वितरित किए। पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय में बच्चों से सवाल जवाब कर शिक्षा की गुणवत्ता जांची। फिर, सर्किट हाउस सभागार में पीड़ित महिलाओं से मुखातिब हुईं। जनसुनवाई में सामने आए सभी 10 प्रकरणों में संबंधि अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। महिला थाना SO को महिलाओं के मामलों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। बाल श्रम पर रोक के लिए श्रम विभाग के पेंच कसे। महिला छात्रावास और कोचिंग सेंटरों में बोर्ड लगाकर महिला आयोग के नम्बर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।
बाल श्रम और भिक्षावृत्ति पर दिखाए कड़े तेवर, विभागीय अधिकारियों के कसे पेंच
श्रीमती लोधी ने महिला अस्पतालों अग्निशमन यंत्रों के दुरुस्त संचालन पर जोर दिया। बच्चों के टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं की सभी जांच समय से कराने के निर्देश दिए। वह श्रम अधिकारियों से दोबारा मुखातिब हुईं बाल भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाने की हिदायत दी। जन सुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी, महिला थाना एसओ ज्योत्सना नायक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरएन प्रसाद और जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप पांडेय आदि अधिकारियों समेत भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता आदि उपस्थित रहे>