×

Banda News: योगी संग स्वतंत्रदेव के आगमन और मौर्या के दौरा कैंसिलेशन ने छेड़ा चर्चा का नया तार

Banda News: मेडिकल कालेज से योगी का काफिला सीधे महुआ गांव पहुंचा। योगी ने तेलंगाना भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मां जयंती के चित्र पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में शिरकत की।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 28 Nov 2024 8:20 PM IST
Banda News: योगी संग स्वतंत्रदेव के आगमन और मौर्या के दौरा कैंसिलेशन ने छेड़ा चर्चा का नया तार
X

योगी संग स्वतंत्रदेव के आगमन और मौर्या के दौरा कैंसिलेशन ने छेड़ा चर्चा का नया तार (newstrack)

Banda News: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ का जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को अपने साथ बांदा लाने और DCM केशव प्रसाद मौर्या का एकाएक बांदा दौरा निरस्त होने में कोई संबंध हो न हो, लेकिन इस नजारे ने चर्चा का नया तार छेड़ दिया है। इससे एक बड़के माननीय का खेमा चेहरा सामान्य रखने की कोशिशों के बीच मन ही मन खासा मुदित है। जबकि छोटके माननीय का खेमा फीकी मुस्कान के सहारे चेहरे पर तारी हुई उदासी ढांकने में जुटा है। इस सबके बीच तटस्थ भाजपाई चुटकियां लेकर चर्चा को धार देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज स्थित हेलीपैड में लैंड हुआ। योगी के साथ जलशक्ति मंत्री सिंह को उतरता देख अगुवानी को खड़े माननीयों और पदाधिकारियों में किसी का चेहरा खिल उठा तो किसी के चेहरे की रंगत उड़ गई। इस ओर तत्काल किसी का ध्यान नहीं गया और स्वागत-शिष्टाचार के बाद सब योगी के पीछे हो लिए। योगी काफिला मेडिकल कालेज गेट पर रुका। योगी ने रानी दुर्गावती की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण किया। नमन किया। संक्षेप में DM नगेंद्र प्रताप को सुना और सुनाया। इस दौरान स्वतंत्रदेव के अलावा उनके नायब जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, विधायक ओममणि वर्मा और प्रकाश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी और SP अंकुर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

तेरहवीं कार्यक्रम में योगी के अलावा महाना, चौधरी और पाठक समेत अनेक हस्तियों ने की शिरकत

मेडिकल कालेज से योगी का काफिला सीधे महुआ गांव पहुंचा। योगी ने तेलंगाना भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मां जयंती के चित्र पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में शिरकत की। चंद्रशेखर संग बैठे। शोक संवेदनाएं व्यक्त की और स्वतंत्रदेव के साथ मेडिकल कालेज लौटकर चित्रकूट रवाना हो गए। योगी के अलावा जिन लोगों ने तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में शिरकत की, उनमें यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, DCM ब्रजेश पाठक समेत विभिन्न राज्य सरकारों के मंत्री, भाजपा और RSS पदाधिकारी आदि शुमार रहे।

स्वतंत्रदेव के आने और मौर्या के न आने को जोड़कर माननीयों का चेहरा पढ़ने और एक्सप्लेन करने की कवायद

इस बीच DCM मौर्या का एकाएक बांदा दौरा निरस्त होने की सूचना ने भाजपा के भीतर अलग ही चर्चा का तार छेड़ दिया है। योगी के साथ स्वतंत्रदेव के बांदा आने और ऐन वक्त पर मौर्या के न आने में भले ही कोई संबंध न हो, लेकिन भाजपाई हैं कि बिना जोड़े मानते नहीं। मेडिकल कालेज हेलिपैड से लेकर तेरहवीं कार्यक्रम तक हाजिरी बजाते दिखे पार्टी माननीयों के चेहरे पढ़ने और उन्हें एक्सप्लेन करने का सिलसिला जारी है। दरअसल उपचुनावों के परिणाम आने के बाद से ही बांदा भाजपा के भीतर योगी मंत्रिमंडल में विस्तार और मामूली फेरबदल की चर्चा सरगर्म है। चर्चा को सोशल मीडिया का भी हिस्सा बनाया गया। ख़बरें छपवाई गईं कि मौर्या दिल्ली जा सकते हैं। उनकी जगह स्वतंत्रदेव ले सकते हैं। आदि-आदि। शायद यही वजह रही होगी कि योगी के साथ स्वतंत्रदेव को आया देख बड़के माननीय यानी राज्यमंत्री का खेमा प्रफुल्लित नजर आया। मौर्या का न आना छोटके माननीय यानी विधायक खेमे को झटका बताया जा रहा है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story