×

Gonda News: तराई में घना कोहरा बना सड़क हादसों की वजह, किनारे खड़े वाहन दे रहे हादसों को न्योता

Gonda News: इसी क्रम में बुधवार को गोंडा-लखनऊ मार्ग पर गनेशपुर के पास सवारियों से भरी रोडवेज बस में एक ट्रक ने घने कोहरे के चलते ठोकर मार दी। इस हादसे में बस परिचालक की मौके पर मौत हो गयी

Radheshyam Mishra
Published on: 4 Dec 2024 9:46 PM IST (Updated on: 4 Dec 2024 10:17 PM IST)
Gonda News ( Pic- Newstrack)
X

 Gonda News ( Pic- Newstrack)

Gonda News: तराई इलाके में छाई रहे घने कोहरे की धुंध से सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। बता दें कि शाम 4 बजते ही घना कोहरा छा जाता है। छाया घना कोहरा सुबह नौ बजे तक बना रहता है। जो वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा है। स्थिति यह है कि 10 मीटर की दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं देता। ऐसे में मार्ग की पटरियों पर खड़े वाहनों से हादसों की आशंका बनी रहती है।

इसके बाद भी अधिकारियों की खामोशी समस्या बढ़ा रही है। इसी क्रम में बुधवार को गोंडा-लखनऊ मार्ग पर गनेशपुर के पास सवारियों से भरी रोडवेज बस में एक ट्रक ने घने कोहरे के चलते ठोकर मार दी। इस हादसे में बस परिचालक की मौके पर मौत हो गयी, जबकि चालक समेत अन्य कई यात्री घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को बाहर निकाल कर पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।

मालूम हो कि कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम नारायनपुर माझा के मजरा गोबरेपुरवा निवासी वासुदेव दुबे (40) पुत्र सीताराम दुबे परिवहन विभाग के गोंडा डिपो में रोडवेज परिचालक के पद पर तैनात थे। कानपुर से गोंडा वापसी के समय बुधवार रामनगर के आगे गनेशपुर ढाबा के पास घने कोहरे में उनकी बस में सामने से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे बस परिचालक वासुदेव दूबे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार चालक समेत आधा दर्जन अन्य यात्री घायल हो गए। दोपहर बाद परिचालक का शव बाराबंकी में उनके गांव गोबरे पुरवा पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया । बता दें कि सुबह करीब आठ बजे गोंडा-लखनऊ मार्ग पर जगह-जगह पेट्रोल पंप व ढाबों के सामने मार्ग की पटरी पर कई ट्रक खड़े थे। साथ ही एलपीजी ले जाने वाला टैंकर भी खड़े रहते हैं। घने कोहरे में जब सड़क नहीं दिखती तो मार्ग की पटरी पर खड़े वाहन कभी भी हादसे की वजह बन सकते हैं। बावजूद जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story