×

Banda News: बीमारी से तंग आकर युवक ने किया सुसाइड

Banda News: काफी समय से युवक कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। उसके परिवार की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं थी।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 5 Sept 2024 11:06 AM IST
Banda News ( Pic- Social- Media)
X

Banda News ( Pic- Social- Media)

Banda News: जिले में बीमारी से तंग आकर एक युवक ने अवैध असलहे से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। इससे घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस मामले की जांच में जुट गई।


जानकारी के अनुसार यह मामला शहर कोतवाली के मवई बुजुर्ग गांव का है जहां का रहने वाला मन प्यारे उर्फ नंगू प्रजापति पुत्र गजलाल काफी समय से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहा था। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। इससे उसका ठीक से इलाज नहीं हो पा रहा था। इसी से परेशान होकर युवक ने बुधवार देर रात घर के बाहर आंगन में जाकर खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story