×

Banda News: तेज आंधी और पानी से उखड़ कर गिरा पेड़, कई बकरियों की दबकर मौत

Banda News: आज सुबह अचानक तेज आंधी और पानी आ जाने से मकान के अंदर लगा हुआ पेड़ अचानक उखड़ कर गिर गया। जिससे पेड़ गिर जाने से मकान के अंदर बैठी लगभग 3 बकरियां दब गई ।

Anwar Raza
Published on: 4 April 2025 11:48 AM IST
Banda News: तेज आंधी और पानी से उखड़ कर गिरा पेड़, कई बकरियों की दबकर मौत
X

तेज आंधी और पानी से उखड़ कर गिरा पेड़, कई बकरियों की दबकर मौत  (photo: social media )

Banda News: उत्तर प्रदेश के बाँदा में तेज आंधी और पानी का कहर देखने को मिला। कुदरत के कहर के आगे सब कुछ बेबस नजर आता है। इसी के तहत आज सुबह अचानक तेज आंधी और पानी आने से मकान के अंदर बने पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गया, जिसमें लगभग तीन बकरियां दब गई और उनकी मौत हो गई। वहीं एक भैंस भी दब गई।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला बांदा जनपद के तिंदवारी थाना क्षेत्र के महेदु गांव से सामने आया हुआ है, जहां पर आज सुबह अचानक तेज आंधी और पानी आ जाने से मकान के अंदर लगा हुआ पेड़ अचानक उखड़ कर गिर गया। जिससे पेड़ गिर जाने से मकान के अंदर बैठी लगभग 3 बकरियां दब गई और बकरियों की मौत हो गई वहीं पेड़ की चपेट में एक भैंस भी आ गई।

अचानक सुबह आया तेज आंधी और पानी

गृह स्वामी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अचानक सुबह तेज आंधी और पानी आया , जिस पेड़ उखड़ कर गिर गया जिसकी वजह से बकरियां दबकर मर गई। गृहस्वामी के अनुसार लगभग 50 हजार रुपए से अधिक का नुक़सान हो गया है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story