×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Banda News: बाइकों की सीधी भिड़ंत में दो की दर्दनाक मौत, महिला समेत दो जख्मी

Banda News: दोनों को बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीपावली के दिन हुए इस दर्दनाक हादसे से दोनों परिवारों में दीपावली की खुशियों को ग्रहण लग गया और पूरा माहौल शोक में बदल गया।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 1 Nov 2024 7:41 AM IST
sadak hadsa
X

बाइकों की सीधी भिड़ंत  (photo: social media ) 

Banda News: तिंदवारी थाना क्षेत्र में गुरुवार को बांदा-फतेहपुर मार्ग पर बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत होने से दोनों चालकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइकों में पीछे बैठी महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज भेजे गए हैं। मूंगुस गांव के पास हुई टक्कर, मृतकों में एक बांदा और दूसरा फतेहपुर के सिधांव का निवासी।

मूंगुस गांव के पास करीब सवा तीन बजे विपरीत दिशाओं से गोली की तरह आई यमहा और पैसन बाइकों की जोरदार टक्कर ने दोनों चालकों की मौके पर ही जान ले ली। बांदा कोतवाली क्षेत्र के मरदननाका निवासी सलमान पुत्र इब्राहिम और फतेहपुर जिले के ललौली थानांतर्गत सिधांव गांव निवासी आशुतोष पुत्र शिवप्रसाद दुबे ने भिड़ंत के साथ ही दम तोड़ दिया। जबकि ललौली थाने के ही कोर्रा कनक निवासी स्वतंत्र सिंह पुत्र गुलाब और तिंदवारी थाने के जमुआ गांव की तरन्नुम पत्नी शहीद जख्मी हुए हैं। दोनों को बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीपावली के दिन हुए इस दर्दनाक हादसे से दोनों परिवारों में दीपावली की खुशियों को ग्रहण लग गया और पूरा माहौल शोक में बदल गया। लोगों का मानना है कि तेज रफ्तार की वजह से दोनों बाइकें हादसे का शिकार हुईं। सूत्रों का कहना है कि हेलमेट न लगाने के कारण सड़क हादसे में अधिकांश लोग हेड इंजरी का शिकार होकर दमतोड़ देते हैं। अगर सभी लोग हेलमेट लगाएं तो जनहानि को कम किया जा सकता है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story