×

Banda News: नवयौवना समेत दो ने लगाई फांसी, जहर खाने से महोबा की युवती की इलाज के दौरान मौत

Banda News: जहरीला पदार्थ खाने से दुर्गावती मेडिकल कालेज लाई गई महोबा जिले की युवती ने दम तोड़ दिया। उसका शव भी पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 12 Nov 2024 8:13 AM IST
Banda News: नवयौवना समेत दो ने लगाई फांसी, जहर खाने से महोबा की युवती की इलाज के दौरान मौत
X

Banda News  (photo: social media )

Banda News: जिले में अलग-अलग घटनाओं में एक नवयौवना घर में पंखे के हुक से फांसी के फंदे पर झूल गई। जबकि एक युवा ने कच्चे घर में धन्नी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। खुदकुशी की वजह को लेकर परिजन चुप हैं। लेकिन जितने मुंह उतनी बातें खूब हो रही हैं। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। इस बीच जहरीला पदार्थ खाने से दुर्गावती मेडिकल कालेज लाई गई महोबा जिले की युवती ने दम तोड़ दिया। उसका शव भी पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

दुपट्टे के फंदे पर झूली नवयौवना

बांदा शहर कोतवाली के छाबी तालाब इलाके में राजमिस्त्री नंदकिशोर नंदू की बेटी भूमि (18) ने आज देर शाम घर के कमरे में पंखे की हुक से दुपट्टे को फंदा बनाकर फांसी लगा ली। फंदे के साथ भूमि का शव झूलता देखकर परिजन बदहवास हो गए। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। भूमि ने ऐसा क्यों किया, यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन आस-पड़ोस के लोगों ने वजहों का पिटारा खोला हुआ है। जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं।

युवा ने कच्चे घर धन्नी के सहारे लगाई फांसी

उधर, बदौसा ग्राम पंचायत के मजरा खुमान पुरवा में नाैमत उपाध्याय के बेटे गंगाराम (22) ने पुराने कच्चे घर की धन्नी में गमछा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजनों का कहना है कि शराब के नशे में गंगा ने आत्महत्या की है। मोबाइल गिरवी रख आया था और बड़े भाई विपिन से मोबाइल पाने के लिए पैसे मांग रहा था। विपिन ने सुबह देने को कहा। लेकिन उसे तुरंत मोबाइल उठाने की धुन सवार थी। रोज की तरह कच्चे घर लेटने गया और जान दे दी। हालांकि वजह को लेकर चर्चाओं का दौर भी जारी है। गंगा का छोटा भाई शिवम भी तीन साल पहले अहमदाबाद में फांसी लगाकर जान दे चुका है।

मेडिकल कालेज लाई गई खुशबू ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

जहरीला पदार्थ खाने की बदौलत रानी दुर्गावती मेडिकल में भर्ती कराई गई महोबा जिले के ग्योड़ी गांव की खुशबू (25) पत्नी मुकेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका के ड्राइवर पति मुकेश ने बताया कि घटना के समय वह बाहर था। घर में खुशबू दो बच्चो के साथ अकेली थी। जहरीला पदार्थ क्यों खाया, यह पहेली है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story