TRENDING TAGS :
Banda: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने मौनी बाबा धाम में टेका माथा
Banda News: तीन दिवसीय भंडारे के आयोजन के अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एवं पूर्व स्वास्थ्य केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह पहुंचकर स्वामी अवधूत जी महाराज के दर्शन प्राप्त कर मौनी बाबा की समाधि पर माथा टेक आशीर्वाद लिया।
Banda News: जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिमौनी गांव की मौनी बाबा धाम में तीन दिवसीय भंडारे के आयोजन के अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एवं पूर्व स्वास्थ्य केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह पहुंचकर स्वामी अवधूत जी महाराज के दर्शन प्राप्त कर मौनी बाबा की समाधि पर माथा टेक आशीर्वाद लिया। दरअसल, बबेरू तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सिमौनी गांव के मौनी बाबा धाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जहां तीन दिवसीय भंडारे के आयोजन के अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एवं पूर्व केंद्र मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह पहुंचकर स्वामी अवधूत जी महाराज के दर्शन प्राप्त कर मौनी बाबा की समाधि पर माथा टेका।
दर्शकों ने भक्त प्रहलाद नाटक का उठाया लुफ्त
उन्होनें प्रसाद ग्रहण किया, वहीं भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए क्षेत्र, जनपद एवं अन्य राज्यों से श्रद्धालु पहुंचकर लाखों की संख्या में प्रसाद ग्रहण किया। मेले और प्रदर्शनी पर पहुंचकर लोगों ने जमकर खरीदारी किया। और मेले का लुफ्त उठाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देखा जाए तो भक्त प्रहलाद नाटक का सुंदर मंचन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में दर्शकों ने नाटक का आनंद लिया। युवा खेलकूद मंत्रालय के द्वारा जनपद स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में बांदा स्टेडियम की टीम बड़ोखर की टीम को पराजित कर फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा किया है। भंडारा स्थल से लेकर मेला परिसर तक सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।