×

Banda News: दिवारी नृत्य प्रतियोगिता में लट्ठबाजी के बीच घुंघरुओं ने छेड़ा संगीत, जलशक्ति राज्यमंत्री ने प्रतिभागियों का बढ़ाया हौसला

Banda News: गुरुवार को बांदा विधानसभा क्षेत्र के कहला गांव अंतर्गत केन तट पर हटेटीपुरवा स्थित हनुमान मंदिर में 'दिवारी नृत्य' प्रतियोगिता लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। बड़ी संख्या में जुटे लोगों को दिवारी नर्तकों की लट्ठबाजी ने चमत्कृत किया।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 2 Jan 2025 8:56 PM IST
Minister of State for Jalshakti Encourages Participants of Diwari Dance Competition
X

जलशक्ति राज्यमंत्री ने दिवारी नृत्य प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का बढ़ाया हौसला- (Photo- Newstrack)

Banda News: गांवों में इन दिनों उत्सवों का माहौल है। कहीं दंगल की धूम रामलीला आयोजनों की बहार है तो कहीं लोकनृत्य प्रतियोगिताओं ने समां बांधा हुआ है। गुरुवार को बांदा विधानसभा क्षेत्र के कहला गांव अंतर्गत केन तट पर हटेटीपुरवा स्थित हनुमान मंदिर में 'दिवारी नृत्य' प्रतियोगिता लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। बड़ी संख्या में जुटे लोगों को दिवारी नर्तकों की लट्ठबाजी ने चमत्कृत किया। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने भी नृत्य का लुत्फ लिया। विजेताओं को पुरस्कृत लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा, लोक कलाओं का जीवन में बड़ा महत्व है। दिवारी नर्तकों ने अपने कमाल से जिले का नाम रौशन किया है। दूर सुदूर अंचलों तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। योगी सरकार लोक कलाओं को संरक्षण को लेकर सजग है।

आकर्षण का केंद्र रहे रंग बिरंगी पोशाकों में सजे नर्तक, बड़ोखर खुर्द टीम ने मारा मैदान

दिवारी नृत्य प्रतियोगिता के 17 वें आयोजन में सात टीमों ने प्रतिभाग किया। कहला, हटेटीपुरवा, बजरंग पुरवा, कुंवर पुरवा, दौलतपुर और बड़ोखर खुर्द आदि टीमों दिवारी नृत्य की जमकर धूम मचाई। रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे नर्तकों की लट्ठबाजी के बीच कमर में बंधे बैलों के गले वाले घुंघरू माहौल की संगीतमय बनाए रहें। बड़ोखर खुर्द के नर्तकों ने एक बार फिर बाजी मारी।

राज्यमंत्री रामकेश निषाद विजेताओं को पुरस्कृत कर आयोजकों भी सराहा

जलशक्ति राज्यमंत्री निषाद ने बतौर मुख्य अतिथि विजेताओं को पुरस्कृत किया। लोगों को संबोधित करते हुए आयोजकों की हौसला-अफजाई की। प्रतियोगिता संयोजक श्रीराम निषाद ने राज्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान राज नारायण द्विवेदी, केतु, शैलेन्द्र सिंह सोनू, मनीष कुमार, आशीष ठेकेदार, सत्यनारायण और भोला निषाद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

मंत्री और भाजपा जिलाध्यक्ष ने जीतू के चैंबर पहुंचकर दी जन्मदिन की बधाई

जलशक्ति राज्यमंत्री निषाद और भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने आज वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू को उनके उनके चैंबर में जाकर जन्मदिन की बधाई दी। मुंह मीठा कराया और अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की। जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिपाठी, महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित, नगर महामंत्री लखन राजपूत, सभासद वीरेंद्र सक्सेना और संतोष राजपूत, अजय अवस्थी, श्याम सिंह, दिलीप तिवारी, वेद शर्मा, रज्जन गुप्ता और बांदा नपा के पूर्व अध्यक्ष अशोक अवस्थी आदि ने चैंबर में मुलाकात कर शुभकामनाएं दी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story