×

Banda News: गांवों में सामुदायिक शौचालय पड़े बदहाल, सफाई के नाम पर चल रहा बंदरबांट

Banda News: शौचालय में न बिजली की व्यवस्था है न पानी की, शौचालय मे गंदगी भरी पड़ी है। हैंड वाश की कोई व्यवस्था नहीं है।

Anwar Raza
Published on: 18 March 2025 2:05 PM IST
Banda News: गांवों में सामुदायिक शौचालय पड़े बदहाल, सफाई के नाम पर चल रहा बंदरबांट
X

गांवों में सामुदायिक शौचालय पड़े बदहाल  (photo: social media)

Banda News: स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ों रुपये खर्च कर गांवों में सामुदायिक शौचालय बनवाये गये। और हर माह साफ- सफाई व देखरेख के लिए हजारों रूपये खर्च भी किये जा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद गांवों के जिम्मेदार प्रधान व अधिकारियों की लापरवाही से धरातल पर यह शौचालय दम तोडते नजर आ रहे हैं। जहाँ उपयोग के लिए जरूरी सुविधाएं न होने से शौचालय बेमतलब पड़े हुए हैं। और जिम्मेदारों ने इस योजना को महज अपनी कमाई का जरिया बना कर रख दिया है।

ऐसा ही मामला कमासिन ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत अंडौली व ग्राम पंचायत पाली में देखने को मिला। जहां शौचालय में न बिजली की व्यवस्था है न पानी की, शौचालय मे गंदगी भरी पड़ी है। हैंड वाश की कोई व्यवस्था नहीं है। पानी के लिए रखी टंकी व लगी टोंटियां शो पीस बनकर रह गयी है। साफ सफाई व्यवस्था बदहाल है।

सामुदायिक शौचालय बिना पानी के बेकार पड़ा

शौचालयों मे पानी की कोई व्यवस्था न होने से लोग इन शौचालयों का ढंग से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। गांव में बना सामुदायिक शौचालय बिना पानी के बेकार पड़ा है। हालत यह है कि यदि किसी को आना है तो उन्हें अपने घरों से बाल्टी में पानी लेकर आना पड़ रहा है। गांवों में खुलेआम स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। यह हाल कोई एक दो दिन से नहीं बल्कि लोगों की माने तो यही हाल सालों से है। शौचालय में उपयोग करने के लिए जरूरी सुविधाओं के कोई इंतजाम नहीं है। शौचालय की हालत देखकर ऐसा लगता है मानो सालों से सफाई नहीं हुई हो। सफाई भी क्यों हो जब लोग उसमें जाये तब न जब शौचालय अव्यवस्थाओं का शिकार हो तो उपयोग कैसे हो।

शौचालय की तेज बदबू से वापस लौटे बिजली जोड़ने वाले

वहीं पाली गांव में शौचालय के पास बैठी एक बुजुर्ग महिला व पास मे खड़े कुछ लोगों ने आफ कैमरा बताया कि यही हाल लगभग 1 साल से है । एक दिन बिजली जोड़ने वाले आये थे लेकिन जैसे ही अन्दर घुसे तो इतनी तेज बदबू आ रही थी कि वह बिना तार जोड़े ही वापस चले गये।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story