×

Banda News: बिना गवाही लौटने न पाएं गवाह, शासकीय अधिवक्ताओं और अभियोजन अधिकारियों को DM की हिदायत

Banda News: कलेक्ट्रेट सभागार में डीजी और डीजीसी संवर्ग के अभियोजकों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी प्रताप ने कहा, सभी वादों की ई - प्रासिक्यूशन पोर्टल में फीडिंग कराएं।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 11 Nov 2024 9:29 PM IST
Banda News ( Pic- News Track)
X

 Banda News ( Pic- News Track)

Banda News: जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने सोमवार को ज्येष्ठ एवं सहायक अभियोजन अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा, अधिकाधिक मुकदमों की प्रभावी पैरवी सुनिश्चित कराएं। अपराधियों को सजा दिलाएं। गवाह बिना गवाही वापस न लौटने पाएं। ज्यादा से ज्यादा वाद निस्तारित कराएं।

अपराधियों को सजा दिलाने में निभाएं बेहतर भूमिका, समय से कराएं समन तामील

कलेक्ट्रेट सभागार में डीजी और डीजीसी संवर्ग के अभियोजकों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी प्रताप ने कहा, सभी वादों की ई - प्रासिक्यूशन पोर्टल में फीडिंग कराएं। शासकीय अधिवक्ता एवं अभियोजन अधिकारी अधिक से अधिक मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने में बेहतर भूमिका निभाएं। समन तामील की कार्यवाही समय से पूरी होनी चाहिए।

पुख्ता साक्ष्य पेश करने में न रखें कोई कसर, महिला और एससी एसटी प्रकरणों की ली जानकारी

जिलाधिकारी प्रताप ने कहा, वादों की सुनवाई के दौरान गवाह और व साक्ष्य प्रस्तुत करने में कोई कसर न छोड़ें। गवाह वापस नहीं होने चाहिए। विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन वादों की जानकारी लेते हुए प्रताप ने महिला और एससी एसटी प्रकरणों तथा आयुध अधिनियम आदि निस्तारित वादों की समीक्षा भी की और जरूरी निर्देश दिए।उन्होंने कहा, अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।

ASP शिवराज, ADM राजेश, JD अभियोजन अजय और DGC विजय बहादुर रहे मौजूद

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, संयुक्त निदेशक अभियोजन अजय कुमार तिवारी और जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी श विजय बहादुर सिंह समेत डीजी संवर्ग के सभी शासकीय अधिवक्ता और सहायक अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story