×

Banda News: महिला की शर्मनाक करतूत, युवक संग मिल मासूम बच्ची से की दरिंदगी, दोनों गिरफ्तार

Banda Crime News: शहर कोतवाली के एक मोहल्ले में शुक्रवार देर शाम 3 वर्षीय बालिका के साथ महिला के सहयोग से युवक ने दरिंदगी को अंजाम दिया। कोतवाली में तहरीर देकर एक महिला ने बताया, उसकी 3 वर्षीय बेटी शु घर के पास खेल रही थी।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 18 Jan 2025 8:40 PM IST
Banad Crime News-Woman brutalized innocent girl with young man
X

 Banad Crime News-Woman brutalized innocent girl with young man (Pic- Social- Media)

Banda News in Hindi: बांदा में बेहद शर्मनाक मामला सामने आया, जब शहर कोतवाली पुलिस ने तीन वर्षीय मासूम बालक के साथ महिला के सहयोग से युवक के खिलाफ दरिंदगी का मुकदमा दर्ज किया। मासूम को महिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस ने महिला और युवक दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

खेलते खेलते पड़ोसन के घर पहुंची बालिका को बनाया शिकार, थू-थू कर रहे लोग

शहर कोतवाली के एक मोहल्ले में शुक्रवार देर शाम 3 वर्षीय बालिका के साथ महिला के सहयोग से युवक ने दरिंदगी को अंजाम दिया। कोतवाली में तहरीर देकर एक महिला ने बताया, उसकी 3 वर्षीय बेटी शु घर के पास खेल रही थी। खेलते खेलते वह पड़ोसी सविता वर्मा के घर पहुंच गई। सविता के घर में पहले से राजू शिवहरे नामक युवक मौजूद था। जिसने उसकी मासूम बेटी से दरिंदगी की। बेटी रोते हुए घर पहुंची। उसे पूरी घटना बताई। दरिंदगी की बदौलत बच्ची की हालत खराब थी। बेटी को लेकर महिला पुलिस के पास पहुंची। पूरी वारदात बताई। लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मासूम को पहले उपचार के लिए महिला चिकित्सालय भेजा। फिर, आरोपी महिला सविता वर्मा और युवक राजू शिवहरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की। मासूम का मेडिकल परीक्षण भी कराया।

विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सविता वर्मा और युवक को दबोचा

कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया, आरोपियों के खिलाफ धारा 70(2), 5/6 और अनुसूचित जाति अधिनियम 3/2 अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिंह ने बताया, एक महिला ने कोतवाली में पहुंच कर घर के बाहर खेल रही मासूम बेटी से दुष्कर्म की घटना की जानकारी दी थी। महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तत्काल विवेचना की गई और आरोपी युवक तथा महिला को गिरफ्तार किया गया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story