TRENDING TAGS :
World Malaria Day: स्लम बस्ती में लोगों को जागरूक कर मना विश्व मलेरिया दिवस, दिए गए बचाव के टिप्स
World Malaria Day: जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया "मलेरिया में रोगी को सर्दी और सिरदर्द के साथ बार-बार बुखार आता है। सिरदर्द, पसीना आना, ठंड लगना, उल्टी होना प्रमुख लक्षण हैं।"
Banda News: उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में विश्व मलेरिया दिवस गुरुवार को स्लम बस्ती खुटला में मनाया गया। स्वास्थ्य महकमे ने जागरूकता रैली निकाली। कैम्प लगाकर लोगों की मलेरिया जांच की। पोस्टर व पम्पलेट वितरित किए और मलेरिया से कैसे बचें इसके लिए टिप्स भी दिए ।
जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार ने दिए बचाव के टिप्स
जिला मलेरिया अधिकारी ने कहा- "मलेरिया बुखार मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। इस मच्छर का प्रजनन स्थल घरों में एकत्रित पानी होता है। इसका संक्रमण काल जून से सितम्बर तक है। मलेरिया में रोगी को सर्दी और सिरदर्द के साथ बार-बार बुखार आता है। सिरदर्द, पसीना आना, ठंड लगना, उल्टी होना प्रमुख लक्षण हैं।
स्वास्थ्य महकमे ने विभिन्न कवायदों के बीच दी जरूरी जानकारी
स्वास्थ्य विभाग ने शहर में निरोधात्मक कार्यवाही अंतर्गत रक्त पट्टिकाएं एकत्र कर हाउस इंडेक्स सर्वे, जल भराव वाले स्थानों पर लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव एवं मलेरिया से बचाव के लिए घरों में टीमें भेजकर लोगों को जागरूक किया है। कूलर, गमलों और पशु पक्षियों को पीने के पात्रों आदि में पानी बदलते रहने की हिदायत दी गई है।
बिना जांच कराए और खाली पेट हरगिज न खाएं दवा
सामान्य बुखार होने पर लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में रक्त की जांच एवं उपचार कराने की सलाह दी गई है। मच्छरदानी लगाकर सोने, शरीर में मच्छर निरोधक क्रीम तथा सरसों के तेल का लेप लगाने पर जोर दिया गया है। नीम की पत्ती का धुआं भी जरूरी बताकर कहा गया है कि घर के आस-पास पानी एकत्रित न होने दें। नालियों की नियमित सफाई करें। रक्त की जांच बिना तथा खाली पेट दवा न खाने को चेताया गया है।
स्वास्थ्यकर्मियों ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी, वीबीडी डा. मुकेश पहाडी, जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार, सहायक मलेरिया अधिकारी विजय बहादुर, बायोलॉजिस् अतुल कुमार, हेल्थ सुपरवाइजर राकेश कुमार खरे, एसएलटी बृजविहारी, मलेरिया निरीक्षक राजकुमार, भानु प्रताप, परीक्षित द्विवेदी, फाइलेरिया निरीक्षक गोपाल यादव, दिलीप कुमार, सूरज खिरिया एवं समस्त फील्ड वर्कर ने प्रतिभाग किया।