×

Banda News: सड़क हादसे में घायल तड़पते किशोर का राहगीर बनाते रहे वीडियो, ASP ने सीएचसी ले जाकर पेश की मानवता की मिसाल, पर नहीं बची जान

Banda News: भिड़ने वाला बाइक सवार फरार हो गया। जबकि विकास घायल होकर बाइक समेत सड़क पर गिरा और तड़पने लगा।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 16 Nov 2024 7:19 AM IST
road accident Banda
X

Bareilly News   (फोटो: सोशल मीडिया )

Banda News: सड़क हादसे में जख्मी होकर तड़पते युवक का वीडियो बनाते राहगीरों ने जहां ह्दयशून्यता का प्रदर्शन किया, वहीं अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने जख्मी युवक को नरैनी सीएचसी ले जाकर संवेदनशीलता के साथ ही मानवता की मिसाल पेश की। हालांकि सीएचसी रेफर होने के घायल युवक ने रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में उपचार के बीच दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

बाइक से लौट रहे किशोर को सामने से आई बाइक ने मारी टक्कर

बताया गया, कार्तिक पूर्णिमा पर कालिंजर दुर्ग में भगवान नीलकंठ के दर्शन और मेला घूम कर बाइक से वापस गांव रिसौरा लौटते समय रामप्रताप का बेटा विकास (17) पहाड़पुर माइनर के पास विपरीत दिशा से आई बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। भिड़ने वाला बाइक सवार फरार हो गया। जबकि विकास घायल होकर बाइक समेत सड़क पर गिरा और तड़पने लगा।

लोगों ने राहगीरों की हृदयशून्यता को कोसा, शिवराज की संवेदनशीलता को सराहा

हादसे से घायल होकर तड़पते किशोर का राहगीर वीडियो बनाते रहे। कोई मदद को आगे नहीं आया। इसी दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज वहां से गुजरे। उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई। नीचे उतरे और खुद तड़पते किशोर को उठाकर नरैनी सीएचसी पहुंचाया। हालांकि सीएचसी से रेफर होने के बाद किशोर विकास ने रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

ASP बोले- जानलेवा साबित हुआ हेलमेट न लगाना, पुलिस को लगातार जागरूक करने के निर्देश

एएसपी शिवराज सिंह ने कहा, हेलमेट न लगाने से हादसा जानलेवा साबित हुआ। उन्होंने पुलिस को निर्देशित किया है कि वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए लगातार जागरूक करें। मृत किशोर के पिता राम प्रताप उर्फ काका ने बताया, तीन पुत्रों में सबसे छोटा था। भाई पप्पू और जयकरन सहित चारों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। नरैनी कोतवाली प्रभारी राममोहन राय ने मृत्यु की पुष्टि करते हुए कहा, आगे कार्रवाई कीजा रही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story