TRENDING TAGS :
पैसा ना मिलने पर परिजनों ने दिया बैंक के बाहर धरना, दूल्हे ने दी खुदकुशी करने की चेतावनी
बहराइच: नोटबंदी से परेशान एक दूल्हा और उसके मां-बाप बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक बेगमपुर शाखा के बाहर धरने पर बैठ गए। दूल्हे ने 16 दिसंबर से पहले रुपए न मिलने पर ख़ुदकुशी करने की चेतावनी दी है। वह 8 दिनों से बैंक के चक्कर काट रहा हैं। वहीं शाखा के प्रबंधक ने रिजर्व बैंक की शर्तों का हवाला देकर उन्हें वापस भेज दिया।
आगे कि स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...
क्या था मामाला ?
-बहराइच के विकासखंड चित्तौरा के शाहनेवाजपुर के रहने वाले गुलाम अशरफ की 16 दिसंबर को शादी है।
-गुलाम का सोहरवां के भारतीय स्टेट बैंक में अकाउंट है।
-गुलाम के अनुसार उसके अकाउंट में 91 हजार रुपए जमा है।
-गुलाम और उसके पिता शादी के लिए पैसे निकलवाने के लिए 8 दिन से बैंक के चक्कर लगा रहे है।
-वह शर्तों के अनुसार शादी के में लगे बिलों को बैंक लेकर गया।
-लेकिन जब वह पैसा लेने गया तो बैंक से उससे खली हाथ ही घर भेज दिया।
-इससे गुस्साएं परिवार वाले बैंक के बाहर धरना देकर बैठ गए।
-यहीं नहीं उसने यह भी कहा कि अगर उसे 16 दिसंबर से पहले पैसे नहीं मिले तो वह ख़ुदकुशी कर लेगा।
-जब इस संबंध में एसबीआई हेड ऑफिस के मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।