×

BOB Foundation Day: बैंक आफ बड़ौदा शाखा कफारा में मनाया 115 वां स्थापना दिवस, बच्चों को वितरित की गई पुस्तकें

BOB Foundation Day: लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा (Dhaurahara) बैंक आफ बड़ौदा (bank of baroda) शाखा कफारा में बैंक का 115 वां स्थापना दिवस केक काट कर मनाया गया।

Himanshu Srivastava
Published on: 20 July 2022 8:21 PM IST
Bank of Baroda branch in Lakhimpur Kheri, Bank celebrated 115th Foundation Day at Kafra
X

बैंक आफ बडौदा: photo - social media

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा (Dhaurahara) बैंक आफ बड़ौदा (bank of baroda) शाखा कफारा में बैंक का 115 वां स्थापना दिवस केक काट कर मनाया गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधन ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पुस्तकें वितरित कर पौधरोपण किया।

बच्चों को कापी किताबें भी वितरित किया

बैंक आफ बड़ौदा शाखा कफारा में बैंक का स्थापना दिवस (bank foundation day) धूमधाम से मनाया गया। कफारा शाखा प्रबंधक संजय कुमार कनौजिया ने कफारा के प्राथमिक विद्यालय में पौधरोपण (plantation) करने के अलावा बच्चों को कापी किताबें भी वितरित किया।

बड़ौदा के महाराजा साया जी राव गायकवाड़ तृतीय ने की थी स्थापना

शाखा प्रबंधक संजय कुमार कनौजिया ने बताया गुजरात के बड़ौदा के महाराजा साया जी राव गायकवाड़ तृतीय (Maharaja Saya Ji Rao Gaekwad III) ने 20 जुलाई 1908 में बैंक आफ बड़ौदा लिमिटेड के रूप में इसकी नींव रखी थी। वर्तमान में बैंक आफ बड़ौदा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विकसित हुआ है। इस मौके शाखा प्रबंधक संजय कुमार कनौजिया, मनीष कुमार, विष्णु रस्तोगी, गुलशन और छोटू गुप्ता मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story