×

बबली ने अपने ही घर में बनाया चोरी का PLAN, बंटी ले उड़ा 10 लाख के गहने

Newstrack
Published on: 6 Feb 2016 11:51 AM IST
बबली ने अपने ही घर में बनाया चोरी का PLAN, बंटी ले उड़ा 10 लाख के गहने
X

मेरठ/मुजफ्फरनगर: आपने बंटी और बबली के कारनामे तो टीवी और रियल लाइफ में भी बहुत देखे और सुने होंगे। आज हम आपको बंटी और बबली का एक ऐसा कारनामा बताएंगे जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। मुजफ्फरनगर की बबली ने बंटी के साथ मिलकर अपने ही घरवालों को 10 लाख का चूना लगा दिया। पुलिस ने बंटी को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है।

ये है मामला

-मामला मुज़फ्फरनगर के कोतवाली नई मंडी थाना क्षेत्र के गांधीनगर का है।

-एक मकान में लगभग दस लाख की चोरी का मामला सामने आया था।

-पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

-चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक युवक नीरज को गिरफ्तार किया गया।

-नीरज के पास से चोरी की गई ज्वैलरी भी बरामद की गई है।

आरोपी ने किया ये खुलासा

-आरोपी नीरज बीकॉम पास सेलटैक्श विभाग में कार्यरत है।

-नीरज ने बताया कि जिस घर में उसने चोरी की थी उस घर में उसकी गर्लफ्रेंड है।

-इतना ही नहीं उसी ने ही घर में चोरी करने का न्योता दिया था।

-घटना वाले दिन मेरी गर्लफ्रेंड ने अपने घरवालों को नींद की गोली देकर सुला दिया था।

-हम दोनों चोरी का माल लेकर घर से भागना चाहते थे।

एसपी ने क्या कहा

-एसपी सिटी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि आरोपी नीरज को जेल भेजा जा रहा है। इन सब चीजों की हम जांच कर रहे हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story