×

इलाहाबाद : बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन परेश मिश्र ने किया नामांकन

Rishi
Published on: 11 Feb 2018 8:36 PM IST
इलाहाबाद : बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन परेश मिश्र ने किया नामांकन
X

इलाहाबाद : बार कौंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए नामांकन करने का सिलसिला लगातार जारी है। 17 फरवरी तक होने वाले नामांकन के लिए अब तक सैकड़ों की संख्या में सदस्य प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। इसी

क्रम में रविवार को दोपहर बार कौंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन एवं सदस्य उम्मीदवार वरिष्ठ अधिवक्ता परेश मिश्र ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बार कौंसिल पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।

मिश्र रविवार को सड़क मार्ग से लखनऊ से इलाहाबाद पहुंचे, जहां उत्साहित अधिवक्ता समर्थकों ने बार कौंसिल पहुंचने पर अधिवक्ता परेश मिश्र का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया। नामांकन करने के दौरान अधिवक्ता परेश मिश्र के पिता और बार कौंसिल के पूर्व चैयरमैन गोपाल नारायण मिश्र, पूर्व शासकीय अधिवक्ता डी आर चैधरी, हाईकोर्ट बार के पूर्व उपाध्यक्ष हरवंश सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा, कैलाश प्रकाश पाठक, मनोज मिश्र, जे के उपाध्याय,

उमाशंकर मिश्र, राजेश शुक्ला, मनीष द्विवेदी, विवेक तिवारी, रामेश्वर दत्त पाण्डेय, कमल देव पाण्डेय समेत तमाम अधिवक्ता शामिल रहे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story