×

Lucknow News: बार काउन्सिल ने मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों को बाटें 34 करोड़ की धनराशि

Lucknow News: कुल 171 मृतक अधिवक्ताओं के परिवार को 8 करोड़ 32 लाख पचास हज़ार की धनराशि दी गई। पिछले 1 वर्ष में 34 करोड 67 लाख रुपए की धनराशि विभिन्न अधिवक्ताओं के परिजनों को दी गई।

By
Published on: 25 March 2023 12:18 AM IST
Lucknow News: बार काउन्सिल ने मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों को बाटें 34 करोड़ की धनराशि
X

Lucknow News: बार काउन्सिल उत्तर प्रदेश और योगी सरकार द्वारा आज कुल 171 मृतक अधिवक्ताओं के परिवार को 8 करोड़ 32 लाख पचास हज़ार की धनराशि दी गई। पिछले 1 वर्ष में 34 करोड 67 लाख रुपए की धनराशि विभिन्न अधिवक्ताओं के परिजनों को दी गई।



Next Story