×

Barabanki: दावत खाने जा रहे लोगों की नदी में पलटी नाव, दर्जनों डूबे एक बुजुर्ग का मिला शव

Barabanki: बाराबंकी की सुविधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिगनिहा गांव का है। जहां पर गांव के दर्जन भर लोग नदी के पार गांव में दावत खाने के लिए नाव में सवार होकर जा रहे थे।

Sarfaraz Warsi
Report Sarfaraz WarsiPublished By Vidushi Mishra
Published on: 15 March 2022 4:53 PM IST
boat in the river
X

नदी में डूबी नाव (फोटो-सोशल मीडिया)

Barabanki: अक्सर देखा जाता है कि जल्दबाजी के चक्कर में लोग गलती कर जाते हैं और उसी गलती का खामियाजा उनको अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है क्योंकि एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर एक गांव में दावत खाने के लिए नाव पर सवार सवार होकर लगभग दर्जन भर लोग गोमती नदी पार कर रहे थे। नदी के तेज बहाव के चलते नाव का संतुलन बिगड़ा और ना नदी के बीच 20 पलट गई सभी लोग नदी में डूबे फिलहाल एक व्यक्ति का शव नदी से बरामद हुआ है पुलिस गोताखोरों की मदद से अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है ।

दरअसल मामला जनपद बाराबंकी की सुविधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिगनिहा गांव का है। जहां पर गांव के दर्जन भर लोग नदी के पार गांव में दावत खाने के लिए नाव में सवार होकर जा रहे थे। गोमती नदी पार करते समय तेज बहाव के चलते नाव का संतुलन बीच धारा में बिगड़ गया।

मल्लाह नाव का संतुलन बना पाता, इससे पहले नाव असंतुलित होकर नदी में पलट गई। नवमी सभी दर्जन भर लोग सवार नदी में डूब गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से नदी में लापता लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है। बाकी लोगों की तलाश तेजी से जारी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल व्याप्त हो गया है।




Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story