×

बाराबंकी: BJP नेता के बिगड़े बोल, प्रियंका गांधी के लिए कह दी इतनी बड़ी बात

रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने प्रियंका गाँधी वाड्रा को ऐसी मेढकी करार दिया जो नाल ठुकवाने चली है। साथ ही भाजपा नेता ने बंगाल चुनाव के रक्तरंजित इतिहास के बारे में कहा कि चुनाव हो जाने दीजिए और चुनाव बाद असुरों के समूल नाश के लिए एक अश्वमेध यज्ञ किया जाएगा ।

Ashiki
Published on: 4 March 2021 10:46 PM IST
बाराबंकी: BJP नेता के बिगड़े बोल, प्रियंका गांधी के लिए कह दी इतनी बड़ी बात
X
बाराबंकी: BJP नेता के बिगड़े बोल, प्रियंका गांधी के लिए कह दी इतनी बड़ी बात

बाराबंकी: असम में प्रियंका गाँधी वाड्रा ने भाजपाईयों को कड़क चाय पिलाने की बात क्या कहा मानो बर्रे के छत्ते को छेड़ दिया हो। भाजपा की ओर से अब उन्हें कड़ी प्रतिक्रिया मिलने लगी है और प्रियंका गाँधी को जवाब देने के लिए सामने आए बाराबंकी में दिग्गज भाजपा नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने। रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने प्रियंका गाँधी वाड्रा को ऐसी मेढकी करार दिया जो नाल ठुकवाने चली है। साथ ही भाजपा नेता ने बंगाल चुनाव के रक्तरंजित इतिहास के बारे में कहा कि चुनाव हो जाने दीजिए और चुनाव बाद असुरों के समूल नाश के लिए एक अश्वमेध यज्ञ किया जाएगा ।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य सेवाओें के क्षेत्र में स्वदेशी को प्राथमिकता दी जाए: प्रो. उदय प्रताप सिंह

कही ये बात..

अपने बेबाक बयानों के लिए विख्यात दिग्गज भाजपा नेता और बाराबंकी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रंजीत बहादुर श्रीवास्तव असम में प्रियंका के बयानों से तिलमिला उठे और प्रियंका गाँधी को ऐसी मेढकी करार दिया जो नाल ठुकाने चली है । भाजपा नेता का यह ऐसा बयान है जो सिर्फ प्रियंका को ही नही बल्कि पूरी काँग्रेस पार्टी को हलचल मचाने के लिए काफी है । बंगाल चुनाव के रक्तरंजित इतिहास को लेकर रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि बंगाल चुनाव हो जाने दीजिए फिर पूरे देश से असुरों के समूल नाश के लिए अश्वमेध यज्ञ आरम्भ किया जाएगा ।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/03/BYTE-LALA-RANJET-2.mp4"][/video]

कहा- सास ससुर और गांधी परिवार को चाय पिलाये..

रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि प्रियंका हमें चाय पिलाएगी इससे अच्छा है अपने सास ससुर और गाँधी परिवार को चाय पिलाये जिससे उनके दिमाग की नसें खुल जाए । अब कोई मेढकी नाल ठुकवाने चली है तो घोड़ी थोड़े बन जाएगी । हम कड़क चाय पीते भी है और कड़े फैसले लेते भी है । मोदी जी चाय बेचते थे यह कोई सहानुभति के लिए बात नही थी बल्कि उन युवाओं के लिए सन्देश था जो दूसरों के आगे नौकरी या काम माँगने के लिए फैलाते है । श्रीमद्भागवत गीता में भी कर्म को प्रधान माना गया है और मोदी जी , योगी जी कर्म को प्रधान मान कर यह संदेश दे रहे है कि कोई काम छोटा या बड़ा नही होता । लेकिन देश की विडंबना है कि यह लोग लोगों में भ्रम फैला कर कहते है कि चाय बेचो , पकौड़ा बेचो ।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/03/BYTE-LALA-RANJET-1.mp4"][/video]

ये भी पढ़ें: प्रयागराज पहुचीं राज्यपाल, कहा- काॅलेज एवं इंस्टीट्यूट आंगनबाड़ी केंद्रों को लें गोद

बंगाल चुनाव के रक्तरंजित इतिहास के बारे में रंजीत बहादुर ने कहा कि बंगाल ही क्यों इस पूरे देश को रक्तरंजित किया गया है । बंगाल गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर , बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय और सुभाषचंद्र बोस जैसे महापुरुषों की धरती है वहाँ रक्तरंजित का इतिहास रहा है । आरम्भ से ही सुर और असुर दोनो हुए हैं और बंगाल चुनाव हो जाने दीजिए फिर एक अश्वमेध यज्ञ कर पूरे देश में असुरों का समूल नाश किया जाएगा ।

रिपोर्ट: सरफराज वारसी



Ashiki

Ashiki

Next Story