TRENDING TAGS :
बाराबंकी : पुलिस ने मुठभेड़ में दो ईनामी डकैतों को किया ढेर, इंस्पेक्टर टिकैतनगर- SSI रामनगर को भी लगी गोली
बाराबंकी : पुलिस ने मुठभेड़ में दो ईनामी डकैतों को किया ढेर, इंस्पेक्टर टिकैतनगर SSI रामनगर को भी लगी गोली
पुलिस ने इस एनकाउंटर को रामनगर थाना क्षेत्र के सिलौटा पुल के पास अंजाम दिया। मुखबिर की सूचना पर टिकैतनगर और रामनगर थाना पुलिस ने दोनों ईनामी डकैतों का घेराव किया। चारों तरफ से अपने आप को घिरता देख दोनों डकैतों ने अपनी जान बचाने के लिए पुलिस पर ही हमला बोल दिया। इस एनकाउंटर में दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई, जिसके बाद पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों डकैतों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में जो दो डकैत मारे गए हैं उनमें उन्नाव का मुशीर और कानपुर नगर का इब्राहिम शामिल हैं और इन दोनों पर करीब 17 मुकदमे दर्ज थे। पचास-पचास हजार रूपए के ईनामी दोनों डकैतों के पास से पुलिस ने पिस्टल और असलहे भी बरामद किए हैं। आपको बता दें कि इस मुठभेड़ में टिकैतनगर थानाध्यक्ष और एसएसआई रामनगर समेत एक सिपाही भी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बाराबंकी : पुलिस ने मुठभेड़ में दो ईनामी डकैतों को किया ढेर, इंस्पेक्टर टिकैतनगर SSI रामनगर को भी लगी गोली
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ डकैत डकैती डालने के लिए इकठ्ठा हुए हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने डकैतों की घेराबंदी की। घेराबंदी होते ही डकैतों ने पुलिस पर क्रॉस फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में दोनों डकैत मारे गए। इन दोनों डकैतों पर पचास-पचास हजार का ईनाम था। मारे जाने के बाद जब तालाशी ली गई तो इनकी जेब से आधार कार्ड और कुछ कागज मिले। जिसकी जांच करने पर पता चला कि ये दोनों डकैत बावरिया और चैमार गैंग से ताल्लुक रखते थे और इन पर करीब 17 मुकदमे भी चल रहे थे।