×

निर्वाचित ग्राम प्रधान पर विरोधियों का हमला, जमकर दोनों पक्षों में पथराव

दोनों पक्षो की ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई और इस पत्थरबाजी का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है ।

Sarfaraz Warsi
Reporter Sarfaraz WarsiPublished By Monika
Published on: 26 May 2021 6:03 PM IST
fight between to groups
X

पत्थरबाजी के दौरान सिर में आई चोट 

बाराबंकी: हाल ही में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election ) की रंजिश थमने का नाम नहीं ले रही है और आयेदिन अराजकता की खबरें सुर्खियां बन रही है । ऐसा ही अराजकता फैलाने वाली घटना बाराबंकी (Barabanki) में हुई है । जहां प्रधान पक्ष के दो उम्मीदवार के पक्षों के बीच जमकर अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई । दोनों पक्षो की ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई और इस पत्थरबाजी (stone pelting) का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । इस पत्थरबाजी में गाँव के करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आई हैं । पुलिस ने निर्वाचित ग्राम प्रधान की तहरीर पर sc/st का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।

घटना बाराबंकी जनपद के थाना देवा इलाके के खरेहटा गाँव का है जहाँ पंचायत चुनाव से खुन्नस खाए बैठे हारे हुए ग्राम प्रधान के समर्थकों ने निर्वाचित ग्राम प्रधान के समर्थकों पर धावा बोल दिया। हारे हुए प्रधान के समर्थकों ने इस दौरान ईंट पत्थरों से जमकर पत्थरबाजी की । जवाब में दूसरी ओर से भी ईंट पत्थर चलने लगे और लाठी डंडे निकल आये । दोनो पक्षो की ओर से जमकर पत्थरबाजी और गाली गलौज शुरू हो गयी । वीडियो में गाँव के छोटे - छोटे बच्चे भी पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं ।

आधा दर्जन लोग हुए चोटिल

इस घटना में लगभग आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए । शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है । पुलिस ने निर्वाचित ग्राम प्रधान की तहरीर पर एससी / एसटी का मुकदमा पंजीकृत किया है और वीडियो को आधार बना कर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है । पुलिस दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही के मूड में है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story