×

Barabanki News: हाईवे किनारे मिली युवती की क्षत-विक्षत लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

Barabanki News: रामनगर कोतवाली क्षेत्र के बाराबंकी-बहराइच नेशनल हाईवे किनारे स्थित लहड़रा गांव के पास कुछ ग्रामीण अपने मवेशियों को चराने के लिए आए थे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 26 March 2025 5:35 PM IST
barabanki news
X

barabanki news

Barabanki News: जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बाराबंकी-बहराइच नेशनल हाईवे किनारे जंगल में बुधवार दोपहर एक युवती का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव चार से पांच दिन पुराना प्रतीत होता है। शव पूरी तरह से सड़ चुका है। उसमें कीड़े पड़ गये थे। चेहरा भी पूरी खराब हो गया था। जिसके चलते युवती की षिनाख्त भी नहीं हो सकी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। वहीं ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी है और फिर शव को हाईवे के किनारे फेंक दिया गया है।

नहीं हो सकी शिनाख्त

मिली जानकारी के अनुसार रामनगर कोतवाली क्षेत्र के बाराबंकी-बहराइच नेशनल हाईवे किनारे स्थित लहड़रा गांव के पास कुछ ग्रामीण अपने मवेषियों को चराने के लिए आए थे। इस दौरान उन्हें हाईवे किनारे तेज दुर्गंध का एहसास हुआ। जब लोगों ने वहां जाकर देखा तो वह दंग रह गये। हाईवे किनारे युवती की सड़ी-गली लाश पड़ी हुई थी। युवती के शरीर पर कढ़ाईदार फ्रॉक और जींस था।

ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ रामनगर गरिमा पंत और कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। वहीं पुलिस के साथ पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किये। युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ग्रामीणों यह संभावना जता रहे हैं कि जंगली जानवरों के नोंचने के चलते शव क्षत-विक्षत हो गया है। वहीं दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका भी जतायी जा रही है। पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए आसपास लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। घटना के संबंध में सीओ गरिमा पंत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की वजह या दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस हर पहलू पर गहनता के साथ जांच पड़ताल कर रही है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story