×

Barabanki News: बाराबंकी प्रशासन ने रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण, यात्रियों की सुविधाओं का लिया जायजा

Barabanki News: एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह एक नियमित निरीक्षण है, जिसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने विशेष रूप से अयोध्या-लखनऊ रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं पर ध्यान दिया।

Sarfaraz Warsi
Published on: 16 Feb 2025 8:31 PM IST
Barabanki Railway Station, Barabanki News Today, Barabanki News in Hindi, Barabanki Latest News, Barabanki Samachar, Barabanki Ki Taza Khabar, Barabanki Samachar in Hindi, Barabanki Crime, Barabanki Police, Barabanki Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Barabanki ki Aaj Ki Taaza Khabar
X

बाराबंकी प्रशासन ने रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण (Photo- Social Media)

Barabanki News: राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को देखते हुए बाराबंकी प्रशासन ने बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं का जायजा लिया है। जिले के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बाराबंकी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण विशेष रूप से अयोध्या जाने और वहां से आने वाले यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया।

यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान

एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह एक नियमित निरीक्षण है, जिसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने विशेष रूप से अयोध्या-लखनऊ रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं पर ध्यान दिया।


रेलवे सुरक्षा बल और सिविल पुलिस तैनात

आगामी महाशिवरात्रि के त्योहार को देखते हुए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। एसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए जीआरपी (सरकारी रेलवे पुलिस), आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और सिविल पुलिस को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने स्टेशन परिसर का गहन निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story