×

Barabanki News: बाराबंकी में एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते लेखपाल को किया गिरफ्तार

Barabanki News: लेखपाल ने एक किसान से उसका काम करने के एवज में घूस की मांग की थी। पीड़ित किसान ने इस मामले की जानकारी एंटी करप्शन टीम को दी। टीम ने योजना बनाकर जाल बिछाया और आरोपी लेखपाल को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।

Sarfaraz Warsi
Published on: 17 Dec 2024 4:13 PM IST
Barabanki News: बाराबंकी में एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते लेखपाल को किया गिरफ्तार
X

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नवाबगंज तहसील के गदिया ग्राम पंचायत में तैनात लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि लेखपाल ने एक किसान से उसका काम करने के एवज में घूस की मांग की थी। पीड़ित किसान ने इस मामले की जानकारी एंटी करप्शन टीम को दी। टीम ने योजना बनाकर जाल बिछाया और आरोपी लेखपाल को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।

लेखपाल की गिरफ्तारी पर हुआ हंगामा

वहीं लेखपाल की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही फैली साथी लेखपाल नगर कोतवाली पहुंच गए और वहां हंगामा करने लगे। उनकी मांग थी कि गिरफ्तार लेखपाल की जानकारी दी जाए। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एंटी करप्शन टीम आरोपी को कहां लेकर गई है।


इस कार्रवाई के बाद जिले में अन्य भ्रष्ट कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। एंटी करप्शन टीम की सख्ती से ऐसे घूसखोर कर्मचारियों के बीच भय का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन टीम जल्द ही आरोपी लेखपाल के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी कर कोर्ट में पेश करेगी।

लेखपाल दीपक यादव पर हुई है कार्रवाई

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बाराबंकी जिले में एंटी करप्शन टीम की गदिया ग्राम पंचायत में तैनात लेखपाल दीपक यादव पर यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश है। जिले के अन्य कर्मचारी अब सतर्क हो गए हैं और आम जनता का शोषण बंद करें नहीं तो सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story