×

Barabanki News: बाराबंकी में राज्यमंत्री ने शिविर कैंप का किया उद्घाटन,70 साल से ऊपर के वृद्धों का बनेगा आयुष्मान कार्ड

Barabanki News: इस अवसर पर खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्ग नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाना है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 18 Nov 2024 6:50 PM IST
Barabanki News ( Pic- News Track)
X

Barabanki News ( Pic- News Track)

Barabanki News: बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्ग नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाना है।

बता दें कि बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे इस शिविर में बड़ी संख्या में बुजुर्ग लाभार्थी पहुंचे और अपने दस्तावेज़ जमा कर कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू की। हालांकि, निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्ड बनने में कमी आने पर राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रकार की योजनाओं में अधिक ध्यान देकर लक्ष्यों को पूरा किया जाए, ताकि अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। रामसनेहीघाट सीएचसी में लगे इस शिविर को स्थानीय नागरिकों ने सराहा, लेकिन लक्ष्य अधूरा रहना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर सकता है।

आपको बता दें कि बाराबंकी जिले में आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों की संख्या लगभग 11 लाख के आसपास है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 70 साल के ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में शामिल करने के फैसले के बाद शासन ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि आधार कार्ड के अनुसार जिन लोगों की आयु 70 साल की हो चुकी है, उनके भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके तहत विभाग ने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसी के तहत इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story