×

Barabanki News: हिंदू लड़के का खतना मामले में नया मोड़, बच्चे की थी मर्जी, होटल मालिक खुद को बता रहा निर्दोष

Barabanki News: किशोर को एक होटल पर नौकरी दिलवा दी थी। जहां उसका ब्रेनवाश करके किशोर का मंतांतरण कर दिया और खतना भी कराया।

Sarfaraz Warsi
Published on: 10 Dec 2024 12:31 PM IST
Barabanki News: हिंदू लड़के का खतना मामले में नया मोड़, बच्चे की थी मर्जी, होटल मालिक खुद को बता रहा निर्दोष
X

हिंदू लड़के का खतना मामले में नया मोड़   (photo: social media )

Barabanki News: बाराबंकी में बीते दिनों आजमगढ़ के एक नाबालिक किशोर को बाराबंकी लाकर धर्म परिवर्तन के मामले में एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल मामले में दो कबाड़ी वाले और एक होटल मालिक पर किशोर के खतना करवाने का आरोप लगा था। लेकिन वायरल वीडियो में बच्चा पुलिस के सामने बोलते हुए दिख रहा है कि उसने अपनी मर्जी से खतना करवाया था। वायरल वीडियो में होटल मालिक खुद को निर्दोष भी बता रहा है।

दरअसल बीते दिनों शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अफीफा होटल से एक मामला सामने आया था, जिसमें दो कबाड़ी वालों मुर्शीद व रियासत और एक होटल संचालक मोहसिन पर किशोर का मंतानतरण करने का आरोप लगा था। आरोपी के मुताबिक दो कबाड़ी वाले किशोर को आजमगढ़ से लेकर बाराबंकी आए थे। यहां उन्होंने किशोर को एक होटल पर नौकरी दिलवा दी थी। जहां उसका ब्रेनवाश करके किशोर का मंतांतरण कर दिया और खतना भी कराया। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

क्या कहा किशोर ने ?

वही इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। जिसमें किशोर पुलिस के सामने कह रहा है कि उसने अपना खतना खुद अपनी मर्जी से करवाया था। यहाँ करवाने में किसी ने उसे कोई जोर जबरदस्ती नहीं की थी। कोई होटल मालिक भी वीडियो में कह रहा है कि किशोर के मानतांतरण और खतना के मामले में उसका कोई लेना-देना नहीं है। वह इस मामले में जबरदस्ती फंस गया है। वह इस वीडियो के वायरल होने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। जो सवाल खड़े कर रहा है कि आखिर किशोर के मतांतरण और उसके खतना करवाने के पीछे का असल राज क्या है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story