TRENDING TAGS :
Barabanki News: आजमगढ़ के किशोर को बाराबंकी लाकर कराया मतांतरण, खतना कराने का भी आरोप, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
Barabanki News: पूछताछ में किशोर ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से आजमगढ़ के अतरौलिया का रहने वाला है।
Barabanki News: बाराबंकी जिले में एक किशोर का ब्रेनवाश करके मंतातरण का मामला सामने आया है। किशोर को एक शख्स आजमगढ़ से बाराबंकी लेकर आया और फिर रेस्टोरेंट पर नौकरी दिलवा दी। रेस्टोरेंट संचालक पर किशोर का खतना भी कराने का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस व श्रम विभाग की टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जिले में बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोतवाली नगर के नबीगंज स्थित एक रेस्टोरेंट पर एक हिंदू किशोर काम करता है। जिसका ब्रेनवाश करके मतांतरण करा दिया गया है। इसकी पुष्टि करने के लिए वह तीन दिन पहले रेस्टोरेंट पर दो साथियों के साथ ग्राहक बनकर पहुंचा और करीब 14 वर्षीय उस किशोर से बात करके पुष्टि की। इस दौरान उन्हें पता चला कि होटल संचालक ने किशोर का खतना भी करा दिया है। इसके दो दिन बाद गुरुवार को विनय सिंह राजपूत विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष बृजेश वैश्य के साथ होटल पर पहुंचे और पुलिस व श्रम विभाग की टीम को बुलाकर किशोर को उनके सिपुर्द करा दिया।
रेस्टोरेंट पर आठ हजार रुपये वेतन पर रखा
पूछताछ में किशोर ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से आजमगढ़ के अतरौलिया का रहने वाला है। उसके पिता ने मां को छोड़कर मुस्लिम महिला से विवाह कर लिया था। उसके पिता की हत्या हाे गई और सौतेली मां ने सारी संपत्ति हड़पकर उसे भगा दिया। आजमगढ़़ में उसे देवा का रहने वाला कबाड़ का काम करने वाला मुशीद मिला, जिसने कई साल तक अपने साथ रखा फिर उसे देवा स्थित घर ले आया। कुछ समय बाद मुशीद ने किशोर को रेस्टोरेंट पर आठ हजार रुपये वेतन पर रखा दिया। जहां वह करीब चार माह से काम कर रहा था। फिलहाल, पुलिस ने मुशीद व होटल संचालक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। श्रम आयुक्त मयंक सिंह ने बताया कि बालश्रम के तहत होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि हिंदू किशोर का खतना व मतांतरण का मामला है। बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत की तहरीर पर मामले में मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जा रही है।