×

Balrampur News: बलरामपुर यातायात पुलिस ने नियमों को लेकर छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक, बांटे पंपलेट

Balrampur News: कार्यक्रम क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में मुख्य अतिथि प्रभारी यातायात उमेश सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने में स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है।

Radheshyam Mishra
Published on: 8 Jan 2025 8:15 PM IST
Balrampur News: बलरामपुर यातायात पुलिस ने नियमों को लेकर छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक, बांटे पंपलेट
X

बलरामपुर यातायात पुलिस ने नियमों को लेकर छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक, बांटे यातायात पंपलेट (SOCIAL MEDIA)

Balrampur News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान 2025 के अन्तर्गत बुधवार को बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस की ओर से चलाए जा रहे यातायात अभियान में गर्ल्स इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को यातायात कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान कालेज के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और सुरक्षित यातायात के लिए उन्हें भी अपनी बात रखने का अवसर दिया गया। कार्यक्रम क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में मुख्य अतिथि प्रभारी यातायात उमेश सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने में स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है। उन्होंने बच्चों से जिम्मेदार बनने और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का भी आह्वान किया।कहा कि हम सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का मतलब है कि आप अपनी जीवन की सुरक्षा के प्रति सजग है। साथ ही कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करे, ट्रिपल राइडिग न करे, निर्धारित गति में वाहन चलाएं, बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाए और न ही चलाने दें। इसके साथ ही बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशे में कदापि किसी को वाहन न चलाने दें।इस अवसर पर यातायात पुलिस ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी के लिए पंपलेट दिया।

गलत दिशा, नाबालिक चालकों,सीट बेल्ट न लगाने, नशे की हालत में गाड़ी चलने वाले, हेलमेट का प्रयोग न करने वाले और नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वालों के विरुद्ध ई चालान की कार्रवाई भी की गई तथा आम जनमानस में यातायात नियमों के प्रचार प्रसार हेतु पंपलेट वितरण देकर यातायात नियम का पालन करने को भी कहा।इस दौरान प्राचार्य समेत छात्र छात्राएं शिक्षक और कालेज के कर्मचारी भी मौजूद रहे हैं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story