×

Barabanki News: एक बाइक पांच बच्चे, छठवें से मिलवाने जा रहा था पिता, पुलिस ने काट दिया चालान

Barabanki News: यातायात माह के चलते बाराबंकी की शहर क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह पुलिस कर्मियों के साथ लखनऊ अयोध्या हाईवे पर वाहन चेकिंग कर रही थीं। उसी दौरान बाइक पर अपने पांच बच्चों को लेकर एक पिता जा रहा था, जिसको पुलिसकर्मियों ने रोक लिया।

Sarfaraz Warsi
Published on: 25 Nov 2023 2:06 PM IST
Barabanki News
X

बाइक पर पांच बच्चों के साथ पिता (Newstrack)

Barabanki News: यातायात माह के चलते पुलिस सड़क पर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए लगातार जागरुक कर रही है, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। इसके बावजूद लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बाराबंकी जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने का एक हास्यास्पद मामला सामने आया है।

युवक की बात सुनकर हंस पड़े पुलिसकर्मी

जनपद में एक पिता अपनी बाइक पर अपने पांच बच्चों के साथ अस्पताल में जन्म लिए छठे बेटे से मिलवाने के लिए हाईवे पर निकल पड़ा। हाईवे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। एक बाइक पर छह लोगों को सवार देख पुलिस के होश उड़ गए। जब पुलिस ने युवक से इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि उसकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है इन सभी भाइयों को उसे मिलवाने के लिए निकला हूं यह सब सुनकर पुलिसकर्मी हंस पड़े।


आपको बता दें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से जुड़ा हुआ है। यातायात माह के चलते बाराबंकी की शहर क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह पुलिस कर्मियों के साथ लखनऊ अयोध्या हाईवे पर वाहन चेकिंग कर रही थीं। उसी दौरान बाइक पर अपने पांच बच्चों को लेकर एक पिता जा रहा था, जिसको पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। उससे जब इसका कारण पूछा गया तो उसने बताया कि उसकी पत्नी अस्पताल में भर्ती है, उसने एक बेटे को जन्म दिया है। उसके पांचो बेटे जन्मे नवजात भाई से मिलने की जिद कर रहे थे। जिसके बाद इन सभी को मिलवाने के लिए जा रहा था। हालाकिं युवक की बात सुनकर क्षेत्राधिकार बीनू सिंह सहित सभी पुलिसकर्मी हंस पड़े। युवक को यातायात नियम का पालन करने की सलाह दी गई उसके साथ ही उसका चालान भी काटा गया और आगे से इस तरह की हरकत ना करने की सलाह दी गई।






Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story