×

Barabanki News: ट्रेन के टॉयलेट में लिखी बम ब्लास्ट की धमकी, मच गया हड़कंप

Barabanki News: ट्रेन के टॉयलेट में बम ब्लास्ट करने संबंधी शब्दों के लिखे होने की जानकारी पर स्टेशन पर सघन चेकिंग की गई। ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर जीआरपी-आरपीएफ ने राहत की सांस ली।

Sarfaraz Warsi
Published on: 7 March 2025 11:13 PM IST
Barabanki News
X

Barabanki News

Barabanki News:बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर 14205 अयोध्या एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्रेन के टॉयलेट में बम ब्लास्ट करने संबंधी शब्दों के लिखे होने की जानकारी पर स्टेशन पर सघन चेकिंग की गई। ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर जीआरपी-आरपीएफ ने राहत की सांस ली। करीब एक घंटे बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

दिल्ली जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस के एस-8 कोच के शौचालय में 'इस ट्रेन को लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर बॉम्ब से उड़ा दिया जाएगा' लिखा हुआ मिला। ट्रेन के एक यात्रा ने सबसे पहले इसे पढ़ा और तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दी। इस पर ट्रेन में बम होने की सूचना फैल गई।

जीआरपी और आरपीएफ के साथ सिविल पुलिस ने ट्रेन में सघन चेकिंग कराई। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। यात्रियों से भी पूछताछ कर उनके सामान को चेक किया गया। करीब एक घंटे बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध न होने की पुष्टि की।

इस दौरान टॉयलेट में लिखे हुए शब्दों को भी खुरच कर हटा दिया गया ताकि आगे कोई सनसनी न फैले। उसके बाद ट्रेन को हरी रवाना कर दिया गया। जीआरपी के मुताबिक ट्रेन के टॉयलेट में बम ब्लास्ट संबंधी वाक्य लिखे होने की सूचना मिली थी।

सूचना के मद्देनजर ट्रेन में सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के बाद सब कुछ ठीक मिला। करीब एक घंटे बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। वहीं एक यात्री ने बताया कि उन्हें स्टेशन पर आने के बाद पता चला कि जिस ट्रेन से जाना है, उसमें बम होने की सूचना मिली है। इस पर वह भयभीत हो गए। हालांकि, सिग्नल होने पर राहत की सांस ली।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story