×

सरकार के सहयोग से उद्यमियों को मिली बड़े निवेश की प्रेरणा, ASI-MCA के आंकड़ों ने भी लगाई मुहर

Barabanki के बिजनेसमैन ने बताया कि, केंद्र की नरेंद्र मोदी और यूपी की सीएम योगी सरकार के सहयोग से प्रदेश में उद्यमियों को निवेश का बेहतर माहौल मिला है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 1 March 2024 3:45 PM IST
barabanki entrepreneurs
X

कार्यक्रम को संबोधित करते उद्योगपति (Social Media) 

Barabanki News: केंद्र की नरेंद्र मोदी और यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के सहयोग से प्रदेश में उद्यमियों को निवेश का बेहतर माहौल मिला है। उत्तर प्रदेश का उद्यमी कितना प्रोत्साहित और उत्साहित है, इसका अंदाजा एएसआई और एमसीए के ताजा आंकड़ों से लगाया जा सकता है।

आंकड़ों की मानें तो कोरोना महामारी के बाद उत्तर प्रदेश में फैक्टरियों की संख्या, रोजगार और आउटपुट वैल्यू में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। इन आंकड़ों को लेकर बाराबंकी के उद्योगपतियों का कहना है कि, 'उद्योग जगत के लिए मोदी-योगी सरकार की नीतियां काफी बेहतर रही हैं। इसलिए प्रदेश में तेजी से निवेश हो रहा है। उद्यमी निवेश करने में डरने के बजाय अब उत्साहित हैं'।

'अधिकारी पूछते रहे, अनापत्ति मिलने में दिक्कत तो नहीं'

बाराबंकी के युवा उद्यमी विपुल कुमार सिंह ने बताया कि, 'प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की ओर से उद्योग जगत को उपलब्ध कराई जा रही सहूलियतों ने खासा प्रोत्साहित किया है। उन्होंने 'रिलाइट ग्रुप ऑफ कंपनी' बनाई है। कंपनी की ओर से ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी@3 (Ground breaking ceremony@3) में सरकार के साथ 7.50 करोड़ रुपए की लागत से होटल बनाने के लिए एमओयू साइन किया है। विपुल बताते हैं, महज 13 महीने में होटल बनकर तैयार हो गया। क्योंकि, इसके निर्माण में किसी भी तरह की कोई रुकावट नहीं आई। संबंधित अधिकारी लगातार यह पूछते थे कहीं किसी विभाग से अनापत्ति मिलने और दूसरी किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं है। विपुल सिंह ने आगे बताया कि, सरकार की इन नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने इस बार 100 करोड़ की लागत से बड़ा कॉरपोरेट टावर बनाने का प्रस्ताव सरकार के सामने रखा है। जिसका एमओयू भी जल्द साइन किया जाएगा।'

'मोदी-योगी सरकार में मिला बेहतर माहौल'

वहीं, टेक्सटाइल और क्राफ्ट्स सेक्टर (Crafts Sector) में अपना स्टार्टअप शुरू करने वाले अभिषेक पाठक ने बताया कि, 'मोदी-योगी सरकार की तरफ से हम जैसे उद्यमियों को उत्तर प्रदेश में एक सुरक्षित माहौल दिया गया। यही कारण है कि उन्होंने अपनी सबसे बड़ी कॉमन फैसिलिटी सेंटर और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बाराबंकी में लगाई। उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश के औद्योगिकीकरण के लिए किए जा रहे योगी सरकार के प्रयास जमीन पर रंग ला रहे हैं। एएसआई के सर्वे को लेकर अभिषेक पाठक ने कहा कि इन आंकड़ों ने सरकार की उद्यमियों को दी जा रही सहूलियतों पर अपनी मुहर लगाई है। इससे देश और विदेश के बड़े इंडस्ट्रीज के अंदर विश्वास पैदा होता है कि उत्तर प्रदेश उनके लिए एक सुरक्षित प्लेटफार्म है।'

मेडिकल क्षेत्र में भी आयी क्रांति

बाराबंकी में मेडिक्स नाम की देश की पहली मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री की शुरुआत करने वाले डॉ आर्यन प्रताप ने बताया कि, 'यूपी इन्वेस्टर्स समिट @3 के दौरान स्वास्थ्य उपकरण बनाने के लिए 8 करोड़ रुपए की लागत से फैक्टरी लगाने का एमओयू साइन किया। एक साल में फैक्टरी की स्थापना कर कई प्रकार के स्वास्थ्य उपकरण बनाने शुरू किए। उन्होंने बताया कि, अपनी इंडस्ट्री की शुरुआत करने में उन्हें प्रशासन का पूरा सहयोग मिला। अब व्यावसायिक उत्पादन शुरू होने के साथ ही देश को भी इसका लाभ मिलेगा। डा. आर्यन ने आगे बताया कि, यह सरकार की तरफ से दी जा रही सहूलियतों का ही नतीजा है कि अब तक विदेशों से मंगाई जाने वाली बायोप्सी में इस्तेमाल होने वाली निडिल और हृदय रोग के ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाला कोरोनरी स्टंट बाराबंकी में ही बनना शुरू हो गया है। जिससे अब इस क्षेत्र में भी देश आत्मनिर्भर हो रहा है।'

'2017 के बाद से UP का माहौल बदला'

बाराबंकी के टेक्सटाइल उद्योगपति प्रदीप जैन (Textile industrialist Pradeep Jain) ने बताया कि, '2017 के बाद से उत्तर प्रदेश का माहौल पूरी तरह से बदल चुका है। सरकार ने प्रशासन के ऊपर लगाम लगाकर लालफीताशाही पूरी तरह से खत्म कर दी है। इसके अलावा प्रशासन के आला अधिकारियों को भी अपना काम करने में सुगमता हुई है। इसी का नतीजा है कि आज हम बदलता हुआ उत्तर प्रदेश देख रहे हैं। आने वाले कुछ सालों में उत्तर प्रदेश पूरे देश का सबसे सफल उद्यम प्रदेश बनकर उभरेगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जैसी सरकार की पहल ने उद्यमियों में गजब का उत्साह भर दिया है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story