TRENDING TAGS :
Barabanki Story: मंदिर के सामने मांस खाने और शराब पीने के साघ्वी के आरोप निकले फर्जी, पुलिस ने खुद किया खुलासा
Barabanki Story: मंदिर के पास भैंस का मांस खाने और शराब पीने से रोकने पर मुस्लिम युवकों द्वारा मंदिर में घुसकर साध्वी की पिटाई और कपड़े फाड़ने के मामले में बड़ा मोड़ आ गया है।
Barabanki News: बाराबंकी जिले में मंदिर के पास भैंस का मांस खाने और शराब पीने से रोकने पर मुस्लिम युवकों द्वारा मंदिर में घुसकर साध्वी की पिटाई और कपड़े फाड़ने के मामले में बड़ा मोड़ आ गया है। पुलिस जांच में महिला के आरोप फर्जी निकले हैं और खुद पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस जांच में साध्वी और मुस्लिम युवकों के बीच विवाद की वजह कुछ और ही निकलकर आई है।
पूरा मामला बाराबंकी के देवा कस्बे में रहने वाली साध्वी ज्योति से जुड़ा है। उसने 11 नवंबर को देवा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि जब उसने मंदिर के पास भैंस का मांस खाने और शराब पीने का विरोध किया तो मुजीब, टिल्लू, जुनैद और दो अज्ञात युवकों ने मंदिर में घुसकर उसके कपड़े फाड़ दिए और धारदार हथियार से हमला कर दिया। साध्वी ज्योति ने इस संबंध में एक वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें वह चोटों के निशान दिखाकर सीएम योगी से साधु-संतों की सुरक्षा की अपील कर रही है।
साध्वी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो महिला के आरोप झूठे साबित हुए। बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मंदिर में घुसकर जानलेवा हमला करने और मंदिर के पास मांस पकाने की बात जांच में पूरी तरह झूठी पाई गई है। जांच में साध्वी और आरोपियों के बीच विवाद की एक और वजह सामने आई है।
एएसपी ने बताया कि साध्वी ज्योति के देवा कस्बे में रहने वाले फैय्याज नाम के मुस्लिम युवक से अच्छे और दोस्ताना संबंध हैं. फैय्याज का देवा कस्बे के मुजीब, पिल्लू और जुनैद नाम के युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी बात को लेकर साध्वी और फैय्याज दोनों 11 नवंबर को जुनैद के घर गए थे. जहां दोनों की जुनैद की पत्नी से कहासुनी हो गई थी. इसी बीच जुनैद भी अपनी पत्नी के समर्थन में उतर आया और उसके दो दोस्त भी वहां आ गए. तीनों का साध्वी से विवाद हो गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।