×

Barabanki News : भीषण गर्मी से दरोगा की मौत, गन्ने के खेत में गए थे आग बुझाने

Barabanki News : प्रदेश के बाराबंकी जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा मजरे कुम्हरावा गांव में एक गन्ने के खेत में आग लग गई थी। इसकी सूचना मिलने पर पीआरवी 112 आनन-फानन में मौके पर पहुंची।

Rajnish Verma
Written By Rajnish VermaReport Sarfaraz Warsi
Published on: 31 May 2024 9:00 PM IST
Barabanki News : भीषण गर्मी से दरोगा की मौत, गन्ने के खेत में गए थे आग बुझाने
X

Barabanki News : प्रदेश के बाराबंकी जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा मजरे कुम्हरावा गांव में एक गन्ने के खेत में आग लग गई थी। इसकी सूचना मिलने पर पीआरवी 112 आनन-फानन में मौके पर पहुंची। इस दौरान भीषण गर्मी के कारण एक दरोगा बेहोश हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के बाराबंकी जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा मजरे कुम्हरावा गांव में गन्ने के खेत में आग लगने की सूचना पर पीआरवी 112 मौके पर पहुंची। इस पीआरवी में तैनात दरोगा अनिल कुमार शर्मा भीषण गर्मी के कारण बेहोश हो गए। बताया जा रहा है कि पीआरवी 112 वाहन के खेत तक न पहुंच पाने के कारण सभी पुलिसकर्मी लगभग एक किलोमीटर तक भागते हुए पहुंचे, जिसके बाद बेहोश होकर गिर पड़े।त्ं

पुलिस कर्मियों ने दरोगा अनिल शर्मा को आनन-फानन में सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बाराबंकी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। यहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story