×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Barabanki News : कुंभ एक्सप्रेस के पहियों में आग लगने से मचा हड़कंप, ट्रेन रुकते ही बोगी से कूदकर भागे यात्री

Barabanki News : बाराबंकी में सुल्तानपुर से लखनऊ की तरफ जा रही कुंभ एक्सप्रेस के पहियों में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

Sarfaraz Warsi
Published on: 14 May 2024 3:25 PM IST
Barabanki News : कुंभ एक्सप्रेस के पहियों में आग लगने से मचा हड़कंप, ट्रेन रुकते ही बोगी से कूदकर भागे यात्री
X

Barabanki News : बाराबंकी में सुल्तानपुर से लखनऊ की तरफ जा रही कुंभ एक्सप्रेस के पहियों में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने ट्रेन के पहियों से आग निकलने की सूचना रेलवे के अधिकारियों तक पहुंचाई।जिसके बाद आनन-फानन में ट्रेन रोकी गई। ट्रेन रुकते ही सहमे यात्री कूद- कूदकर बाहर भागने लगे। जिसके बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे के बाद आग को बुझाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

यह पूरा हादसा लखनऊ सुल्तानपुर रेलवे ट्रैक पर हैदरगढ़ से पहले त्रिवेदीगंज क्षेत्र के मंगलपुर गांव के पास हुआ। यहां पहुंची कुंभ एक्सप्रेस के यात्रियों ने देखा कि ट्रेन के कई पहियों से अचानक तेज धुंआ निकल रहा है। पहियों से निकलने वाला धुआं इतना तेज था कि जैसे मानों ट्रेन के नीचे आग लगी हो। यात्रियों ने इसकी सूचना लोको पायलट को दी। जिसके बाद ट्रेन को मंगलपुर के पास ही इमरजेंसी ब्रेक मारकर रोका गया।

यात्रियों ने दी सूचना

ट्रेन के पहियों में आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई तो अधिकारी अलर्ट हुए और आगे पीछे से आ रही ट्रेनों को भी अलर्ट किया गया। इस बीच ट्रेन में आग लगने के डर से यात्री कूद-कूदकर बाहर भागे। कई यात्रियों ने तो अपना सामान भी ट्रेन से नीचे उतार लिया। लगभग एक घंटे बाद आग पर बुझाकर ट्रेन को अपने गंतव्य स्थान के लिये रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन से नीचे उतरे यात्री धूप में बेहाल होते दिखे।

ट्रेन को किया गया रवाना

वहीं मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों के मुताबिक भीषण गर्मी के चलते ट्रेन के पहियों के घर्षण के कारण ऐसा हो सकता है, जांच की जा रही है। फिलहाल आग बुझाकर और पूरी जांच करके ट्रेन को आगे के लिये रवाना कर दिया गया है। ट्रेन की बोगी में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से सामान्य है।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story