×

UP Samuhik Vivah Yojana 2023: सामूहिक विवाह में 98 नवदंपति हुए एक-दूजे के, योगी सरकार का मिला आशीर्वाद

Barabanki News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले में 98 जोड़े ने एक-दूसरे का हाथ थामा। इनमें 95 हिन्दू परिवार से थे जबकि 3 मुस्लिम जोड़ा था।

Sarfaraz Warsi
Published on: 3 Dec 2023 4:33 PM IST
UP Samuhik Vivah Yojana 2023
X

बाराबंकी में 98 जोड़े हुए एक-दूसरे के (Social Media) 

Barabanki News: बाराबंकी समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana) के अंतर्गत जिले में रविवार (03 दिसंबर) को 98 जोड़े ने एक-दूसरे का हाथ थामा। इनमें 95 हिन्दू परिवार से थे जबकि 3 मुस्लिम जोड़ा था। सभी जोड़े को गायत्री परिवार ने परिणय सूत्र में बंधाया।

ये वैवाहिक कार्यक्रम विकासखंड निंदूरा के राजकीय इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। जिसमें कुल 98 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा। एक-दूसरे के जीवनसाथी बने। सामूहिक विवाह में शामिल कुल 98 जोड़ों में 95 हिन्दू परिवार से हबकि 3 मुस्लिम जोड़े थे। उपस्थित जोड़े को गायत्री परिवार द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ परिणय सूत्र में बंधाया गया। शादी के बाद जोड़ों के चेहरे पर ख़ुशी नजर आई।

कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से अब 600 जोड़े हुए 'अपने'

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुर्सी विधानसभा विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा (Sakendra Pratap Verma) ने बताया कि, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के प्रयासों से अब तक सिर्फ कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में 600 जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है। विवाह में वर-वधु को विवाह स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

आशीर्वाद देने परिजन आए

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आशीर्वाद देने वर-वधु के परिजन और सगे संबंधी भी मौजूद रहे। सामूहिक विवाह को गायत्री परिवार के आचार्य विक्रमादित्य, विनोद कुमार, जसकरन लाल,रामकुमार आदि ने मंत्रोच्चारण द्वारा संपन्न कराया। इस दौरान कार्यक्रम में विकास खंड अधिकारी संतोष कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी एस पी सिंह, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण कुशाग्र सिंह भाजपा कार्यकर्ता विशाल सिंह, विनय मौर्य, प्रदीप रावत ,उमेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

योगी सरकार का बड़ा प्रयास

हर परिवार के लिए बेटी का विवाह एक बड़ा अवसर होता है। इसमें कई परंपराएं और सामाजिक दायित्व शामिल होते हैं। शादी-विवाह में काफी पैसे खर्च होते हैं। गरीब परिवार के लिए ये खर्च बड़ा आर्थिक बोझ डालती है। बावजूद अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार सभी खर्च करते हैं। लेकिन, कई बार आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के लिए यह विवाह एक बड़ा आर्थिक बोझ बन जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार गरीब बेटियों के हाथ पीले करने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चला रही है। योजना के तहत विभिन्न समुदाय एवं धर्मों के रीति-रिवाजों के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम कराए जाते हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story