×

Barabanki News: सरयू में संमाया पंचायत भवन, ऊफान पर नदी, कई गांवों पर संकट

Barabanki News: बाराबंकी की रामनगर तहसील क्षेत्र के सरसंडा गांव में पंचायत भवन नदी के रौद्र रूप में समाहित हो गया। दहशत में ग्रामीणों ने गांव छोड़ना शुरू कर दिया है। नदी में लोगों की सैकड़ों बीघे जमीन समां चुकी हैं कई गांवों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 25 Aug 2023 8:01 PM IST

Barabanki News: बाराबंकी में सरयू नदी रौद्र रूप दिखा रही है। इसी सप्ताह प्राथमिक विद्यालय और कई घर नदी में समां गए थे, आज एक गांव का पंचायत भवन भी नदी की बलि चढ़ गया। उफनाई सरयू की कटान के असर से दर्जनों गांव प्रभावित हैं।

बाढ़ प्रभावित लोगों ने छोड़ा गांव

बाराबंकी की रामनगर तहसील क्षेत्र के सरसंडा गांव में पंचायत भवन नदी के रौद्र रूप में समाहित हो गया। दहशत में ग्रामीणों ने गांव छोड़ना शुरू कर दिया है। नदी में लोगों की सैकड़ों बीघे जमीन समां चुकी हैं कई गांवों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन की तरफ से राहत व बचाव कार्य किए जा रहे हैं।

Sarfaraz Warsi

Sarfaraz Warsi

Next Story